/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/20250831_111450_0000-2025-08-31-11-16-16.jpg)
गुलमोहर सोसायटी चुनाव की तैयारी
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव में होने वाले आगामी आरडब्लूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) चुनाव को लेकर चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इस सिलसिले में चुनाव अधिकारी एवं जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. राजेश तेवतिया ने कम्युनिटी हॉल में स्थानीय निवासियों के साथ बैठक की। बैठक में चुनाव से जुड़ी व्यवस्थाओं, दिशा-निर्देशों और निवासियों की ओर से आए सुझावों पर विस्तार से चर्चा हुई।
निष्पक्ष मतदान
चुनाव अधिकारी ने स्पष्ट किया कि केवल फ्लैट का प्रथम स्वामी ही वोट डालने और चुनाव लड़ने का अधिकारी होगा। यदि फ्लैट ओनर की मृत्यु हो चुकी है, तो उनकी पत्नी को मतदान का अधिकार मिलेगा। यह पूरी प्रक्रिया यूपी अपार्टमेंट एक्ट के प्रावधानों के अनुसार संपन्न होगी। डॉ. तेवतिया ने यह भी बताया कि चुनाव में प्रत्याशियों के नाम एल्फाबेटिक क्रम में प्रदर्शित किए जाएंगे ताकि किसी तरह का भ्रम या पक्षपात न रहे।चुनाव की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पूरे मतदान की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी और उसकी लाइव स्ट्रीमिंग मतदान स्थल के बाहर चलाई जाएगी। साथ ही चुनाव में होने वाला संपूर्ण खर्च आरडब्लूए द्वारा वहन किया जाएगा। यह व्यवस्था निवासियों के बीच भरोसा कायम करने के उद्देश्य से की जा रही है।
बुजुर्गों को विशेष सुविधा
बैठक में पूर्व आरडब्लूए अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने एक अहम सुझाव रखा कि बुजुर्गों को घर से ही मतदान की सुविधा दी जाए। इस पर चुनाव अधिकारी ने सहमति जताई और आश्वासन दिया कि बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे। यह निर्णय वहां मौजूद सभी लोगों ने सराहा और इसे सोसायटी के लिए सकारात्मक कदम बताया।इस अवसर पर आरके गर्ग और रश्मि चौधरी ने चुनाव अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें मांग की गई कि चुनाव संपन्न होने तक आरडब्लूए के बड़े खर्चों पर रोक लगाई जाए और केवल दैनिक आवश्यक खर्च ही किए जाएं। साथ ही आरडब्लूए का बैंक खाता चुनाव सम्पन्न होने तक चुनाव अधिकारी के नियंत्रण में रखा जाए, ताकि वित्तीय पारदर्शिता बनी रहे।
महत्वपूर्ण है वोटर लिस्ट
बैठक में यह जानकारी भी साझा की गई कि वोटर लिस्ट तैयार करने की प्रक्रिया जारी है। अब तक 304 फार्म जमा हो चुके हैं और उम्मीद है कि जल्द ही सभी पात्र मतदाताओं की सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। यह सूची सभी सदस्यों को उपलब्ध कराई जाएगी ताकि मतदान से पहले किसी तरह की गड़बड़ी न हो।डॉ. राजेश तेवतिया ने आश्वस्त किया कि अगले महीने तक पूरी प्रक्रिया पूरी करके चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उद्देश्य केवल निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराना है, जिससे सोसायटी में लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत हो सके।
सकारात्मक माहौल आवश्यक
बैठक का समापन सकारात्मक माहौल में हुआ। स्थानीय निवासियों ने चुनाव अधिकारी की कार्यशैली और निर्णयों पर संतोष व्यक्त किया। सभी का मानना रहा कि इस बार का चुनाव न केवल पारदर्शी होगा, बल्कि बुजुर्गों और सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर कराया जाएगा।गुलमोहर एन्क्लेव के इस चुनावी अभ्यास से यह साफ है कि अब आरडब्लूए चुनाव केवल औपचारिकता नहीं रह गए हैं, बल्कि यह निवासियों के अधिकारों और जिम्मेदारियों को मजबूत करने का माध्यम बन रहे हैं। इस चुनाव से न केवल नई कार्यकारिणी का गठन होगा बल्कि सोसायटी की आने वाली नीतियों और कार्ययोजनाओं पर भी दूरगामी असर पड़ेगा।