Advertisment

sacrifice day: 35 ने किया रक्तदान, शिविर का किया आयोजन

शहीद सुखदेव, राजगुरू और सरदार भगत सिंह के बलिदान दिवस के मौके पर शहर में यूं तो कई आयोजन हुए। मगर, उनसे इतर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 35 लोगों ने रक्तदान किया।

author-image
Rahul Sharma
GZB  blood camp-1

शहीद सुखदेव, राजगुरू और भगत सिंह के बलिदान दिवस के मौके पर ब्लड डोनेशन केंप का आयोजन किया गया। केंप का उद्घाटन करते क्षेत्रीय पार्षद और ब्लड डोनेट करते शख्स।

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मौका तो था देश के लिए प्राणों की आहूति देने वाले शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को उनकी शहादत पर श्रद्धांजलि देने का। मगर, गाजियाबाद में कुछ लोगों ने इस बलिदान दिवस पर अपने रक्त का दान करके अपने ही अंदाज में इस खास दिन को मनाया। ब्लड डोनेशन केंप में 35 लोगों ने रक्तदान किया।

यहां लगा ब्लड डोनेशन केंप

राकेश मार्ग पर स्थानीय निवासी सतीश यादव के सहयोग से लाइफ लाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। बलिदान दिवस पर रक्तदान कर रक्तदाताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

पार्षद ने किया शिविर का उद्घाटन

रक्तदान शिविर का पार्षद नीरज गोयल ने फीता काट कर विधिवत शुभारम्भ किया। शिविर में लगभग 35 रक्तदान दाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर पार्षद नीरज गोयल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल मे रक्तदान जरूर करना चाहिए रक्तदान से शरीर स्वस्थ रहता है। अभी तक इंसान कृतिम रूप से रक्त नही बना पाया है रक्त की पूर्ति केवल रक्तदान से ही होती है आप के रक्तदान से किसी का जीवन बच सकता है। नीरज गोयल ने अपील की हम सभी को हरसम्भव रक्तदान करना चाहिए।

ये रहे मौजूद

बलिदान दिवस के मौके पर आयोजित इस ब्लड डोनेशन केंप को को क्षेत्रीय लोगों की मदद से आयोजित किया गया था। इस केंप के आयोजन में  डॉक्टर हीरालाल शर्मा के नेतृत्व में निशा रानी, योगेश कुमार, पूजा आर्या, सर्वेश कुमार ने रक्तदान शिविर में विशेष सहयोग दिया। 
    
   इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद उदित मोहन गर्ग, पूर्व पार्षद तेन सिंह कसाना, दीपक यादव, सी0पी0 सिंह, राजेंश शर्मा, शेखर, विपिन यादव, मनोज यादव, अरुण यादव व अनिल पुण्डीर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment
Advertisment