Advertisment

Sahibabad crime: साहिबाबाद में लाखों की ज्वैलरी चोरी, FIR 12 दिन बाद दर्ज

गाजियाबाद कमिश्नरेट के साहिबाबाद थाने में 12 दिन पूर्व हुई चोरी की वारदात का मुकदमा पुलिस ने आखिरकार दर्ज कर लिया है। घटना में 10 लाख की ज्वैलरी और एक आईपैड चोर ले गए थे।

author-image
Neeraj Gupta
chori
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00


टीएचए, वाईबीएन संवाददाता

साहिबाबाद थाना क्षेत्र के श्याम पार्क एक्सटेंशन के एक मकान में 25 फरवरी की रात हुई चोरी की बड़ी वारदात में चोर करीब 10 लाख के आभूषण ले उड़े। पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

श्रीजेष के, निवासी बी-97 बी, प्रेम कुंज अपार्टमेंट, श्याम पार्क एक्सटेंशन साहिबाबाद ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि 26 फरवरी को दोपहर लगभग 2:00 बजे जब मैं अपने घर अपनी माता श्रीमती निर्मला के वी, अपनी दो बेटियों एवं घरेलु सहायक श्रीमती दुर्गा के साथ मौजूद था, तब हमने देखा कि हमारे बेडरूम में काफी सामान बिखरा हुआ था और तीनों अलमारी खुली हुई थीं। यह स्थिति देखकर हमें संदेह हुआ कि हमारे घर में चोरी हुई है। मेरी माताजी ने तुरंत मुझे बताया कि मैं अपने कीमती सामान की जांच करूं।


चोरी गए समान की कीमत 10 लाख से ज्यादा


देखने पर पता चला कि 7 सोने की चेन, 1 सोने का ब्रेसलेट 1 सोने की अंगूठी 4 जोड़ा कुडंल, 6 जोडे कड़े और 1 आईपैड, तथा लाकर की चाबी गायब थी। इस घटना की जानकारी हमने तुरंत अपने पड़ोसियों और करीबी लोगों को दी।


पड़ौसी ने बॉक्स प्लॉट में पड़ा देखा था


पड़ौसी ने बताया उन्होने 25 फरवरी को ही अपने प्लाट में एक आभूषण बाक्स पड़ा हुआ देखा था। इसके बाद जब हमने पूरी स्थिति का आकलन किया, तो पता चला कि घटना 25 फरवरी को हो गई थी। सिर्फ बिस्तर और कमरे को अस्त व्यस्त कर चोरों द्वारा भ्रमित करने की कोशिश की गयी थी। इस घटना को लेकर हमें संदेह है कि यह कार्य किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा किया गया है जो हमारी परिवार की दिनचर्या से परिचित हैं।

Advertisment
Advertisment