Advertisment

Sahibabad crime: विवाद में होली पर लिया बदला, युवक को चाकू घोंपा

होली के दिन पुराने विवाद में कुछ युवाओं ने अपने पड़ोसी युवक से बदला ले लिया। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में वृन्दावन गार्डन में कुछ युवकों ने एक युवक पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया।

author-image
Neeraj Gupta
ghaziabad police
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता

होली के दिन पुराने विवाद में कुछ युवाओं ने अपने पड़ोसी युवक से बदला ले लिया। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में वृन्दावन गार्डन में कुछ युवकों ने एक युवक पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। युवक आर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर जख्मी कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।

थाना साहिबाबाद में दर्ज कराई रिपोर्ट में सतीश चंद्र शर्मा निवासी मकान नंबर 911/एस वृंदावन गार्डन थाना साहिबाबाद ने कहा कि को रंग वाली होली के दिन मेरा बेटा राहुल शर्मा उम्र करीब 17.5 वर्ष समय करीब 11.30 बजे पडोस के कपिल पुत्र महेश निवासी फ्लैट नंबर 244/ए वृंदावन गार्डन के घर होली मिलने के उद्देश्य से गया था। उसी दौरान कुछ नई उम्र के लड़के जो होली के रंग में रंगे हुए थे। महेश के पुत्र कपिल को पूछते हुए आए और मेरे बेटे राहुल शर्मा पर हमला कर दिया, उनमें से किसी एक व्यक्ति द्वारा मेरे बेटे को चाकू भी मारा गया तथा किसी ठोस वस्तु से उसके सिर पर भी प्रहार किया गया, जिससे उसको काफी चोट आई, जब मुझे शोर-शराबे की आवाज आई तो मैंने घर से बाहर निकलकर देखा, तो कई लड़के मेरे बेटे राहुल शर्मा पर हमला कर रहे थे, मैंने अपने बेटे को बचाने का प्रयास किया तो उन लोगों द्वारा गाली गलौच करते हुए मुझ पर भी हमला कर चोट पहुंचाई गई और जान से मारने की धमकी दी गई, जिससे मेरे सिर में काफी चोट आई, मैंने थाने पहुंचकर सरकारी अस्पताल में अपना व अपने बेटे राहुल शर्मा का मेडिकल परीक्षण/उपचार कराया गया। 

छह नामजदों को बनाया आरोप

उसके बाद मैंने हमला करने वाले लोगों के संबंध में जानकारी की तो हमलावरों में कुछ लोगों की मुझे जानकारी हो गई है, जिनमें से विवेक पुत्र शैलेंद्र सिंह, साहिल पुत्र इसरार, विक्की पुत्र मुन्ना छाबड़ा, सचिन पुत्र दीपक, अंतरिक्ष पुत्र कैलाश, माया पुत्र नामालूम के नामो की जानकारी हो पाई है। 

पुराने किसी विवाद में लिया बदला

मुझे यह भी जानकारी हुई है कि हमारे पड़ोस के महेश के बेटे कपिल द्वारा इस हमले से कुछ समय पहले अक्षय पुत्र कैलाश के साथ कोई विवाद किया गया था, जिसका बदला लेने के उद्देश्य से अक्षय के परिजन हमलावरो को एकत्र कर कपिल को तलाश करते हुए आए थे, उनके द्वारा मेरे बेटे व मुझ पर हमला कर काफी चोट पहुंचाई गई। 

Advertisment
Advertisment