Advertisment

Ghaziabad: समाजवादी महिला सभा ने सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान के विरोध में सौंपा ज्ञापन

Ghaziabad: महिला सभा की महानगर अध्यक्ष किरण कालिया के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मंत्री को पद से बर्खास्त करने और कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। सभा की महिलाओं ने कहा कि इस तरह के बयान नारी शक्ति का अपमान हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

author-image
Deepak Sharma
Ghaziabad: समाजवादी महिला सभा ने सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान के विरोध में सौंपा ज्ञापन
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी महिला सभा द्वारा आज कलेक्ट्रेट गाजियाबाद में राष्ट्रपति महोदया को संबोधित एक ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। यह ज्ञापन मध्य प्रदेश सरकार के भाजपा मंत्री विजय शाह द्वारा सैन्य महिला अधिकारी सोफिया कुरैशी के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में प्रस्तुत किया गया।

समाजवादी महिला सभा की महानगर अध्यक्ष किरण कालिया ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि विजय शाह का यह बयान न केवल एक उच्च सैन्य महिला अधिकारी का अपमान है, बल्कि देश की हर नारी और सेना का भी अपमान है। उन्होंने कहा कि विजय शाह पहले भी महिला विरोधी विचारों के लिए जाने जाते हैं और इस प्रकार के बयान भाजपा की 'नारी शक्ति वंदन' जैसी घोषणाओं की पोल खोलते हैं।

मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग

किरण कालिया ने महामहिम राष्ट्रपति से आग्रह किया कि महिला सम्मान की रक्षा हेतु विजय शाह को मंत्री पद से तत्काल बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की मानसिकता रखने वाले व्यक्ति को किसी भी सार्वजनिक पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है।

महिला सभा का प्रतिनिधिमंडल रहा मौजूद

 यह ज्ञापन समाजवादी महिला सभा की महानगर अध्यक्ष किरण कालिया एवं जिला अध्यक्ष दुर्गेश चौधरी के नेतृत्व में सौंपा गया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी महिला सभा एवं पूर्व राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती राज देवी चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष मधु चौधरी सहित कई महिला पदाधिकारी उपस्थित रहीं।

Advertisment

सभा के दौरान महिला नेताओं ने विजय शाह के बयान को महिला सशक्तिकरण के खिलाफ बताया और कहा कि ऐसे विचार महिलाओं के प्रति समाज में नकारात्मकता फैलाते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो समाजवादी महिला सभा राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

Advertisment
Advertisment