Advertisment

Ghaziabad: नगर निगम मुख्यालय पर ‘संभव’ जनसुनवाई का आयोजन: 13 संदर्भों पर त्वरित कार्रवाई

Ghaziabad: पंचवटी क्षेत्र से इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण की मांग पर तुरंत निर्णय लेते हुए दो दिन में एस्टीमेट तैयार करने का आदेश दिया गया। निर्माण से जुड़ी अन्य मांगों पर भी आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

author-image
Deepak Sharma
Ghaziabad: नगर निगम मुख्यालय पर ‘संभव’ जनसुनवाई का आयोजन: 13 संदर्भों पर त्वरित कार्रवाई
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में आयोजित ‘संभव’ जनसुनवाई कार्यक्रम में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने विभागीय अधिकारियों के साथ नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कुल 13 संदर्भ प्राप्त हुए, जिनमें जलकल विभाग से 4, निर्माण विभाग से 4, डूडा विभाग से 1, प्रकाश विभाग से 1, स्वास्थ्य विभाग से 2 और अतिक्रमण से जुड़ा 1 संदर्भ शामिल रहा।

जनसुनवाई के दौरान पंचवटी क्षेत्र से इंटरलॉकिंग टाइल्स और नाली निर्माण की मांग की गई, जिस पर नगर आयुक्त ने तुरंत निर्णय लेते हुए मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी को दो दिन के भीतर कार्य का एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।

अन्य निर्माण कार्यों की सूची भी तैयार करने के निर्देश

ऐसे सभी मांग पत्र जो निर्माण कार्य से संबंधित हैं, उन पर आगणन (एस्टीमेट) तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग को दिए। इसके तहत अन्य क्षेत्रों के भी निर्माण कार्यों की सूची तैयार की जाएगी।

पार्षदों ने उठाईं क्षेत्रीय समस्याएं, नगर आयुक्त ने दिए मौके पर निरीक्षण के निर्देश

Advertisment

कार्यक्रम में कई पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं नगर आयुक्त के समक्ष रखीं। नगर आयुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर जाकर निरीक्षण कर समस्या समाधान करने के आदेश दिए।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम

इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, महाप्रबंधक जलकामाख्या प्रसाद आनंद, सह प्रभारी प्रकाश आश कुमार, प्रभारी उद्यान डॉ. अनुज, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव, प्रभारी संपत्ति पल्लवी सहित अन्य निगम अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment