Advertisment

Samman: कारगिल युद्ध पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित

डासना मसूरी स्थित जेएमएस इंस्टीटूट ऑफ टेक्नोलॉजी में शनिवार को कारगिल युद्ध पर आयोजित क्विज में सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस क्विज में बुलंदशहर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़, गाजियाबाद के विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया।

author-image
Neeraj Gupta
तजिंदर
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। डासना मसूरी स्थित जेएमएस इंस्टीटूट ऑफ टेक्नोलॉजी में शनिवार को कारगिल युद्ध पर आयोजित क्विज में सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस क्विज में बुलंदशहर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़, गाजियाबाद के विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया।

Noida में RWA elections पर विवाद, चुनाव अधिकारी बदले जाने का आदेश

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरडब्लूए फेडरेशन गाजियाबाद के कार्यवाहक चेयरमैन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी रहे। जिनका इंस्टिट्यूट की ओर से भव्य सम्मान किया गया। कर्नल टीपी त्यागी ने कहा कि कारगिल युद्ध में गाजियाबाद की भागीदारी रही है। कारगिल मे गाजियाबाद के चार सिपाहियों ने अपनी शहादत दी। इसके अलावा गाजियाबाद में परमवीर चक्र अमर बलिदानी मनोज पांडे के नाम पर मनोज बिहार सोसाइटी है, महावीर चक्र अमर बलिदानी कैप्टन जीएस सूरी के नाम मे शास्त्री नगर मे पार्क है, कीर्ति चक्र अमर बलिदानी कैप्टन जे एस जस के नाम मे सड़क है, अशोक चक्र अमर बलिदानी मेजर मोहित शर्मा के नाम से द्वार है।

Noida में Dumping Ground के विरोध में सीईओ और एसीईओ से मिला RWA प्रतिनिध मंडल

कारगिल युद्ध की बारीकियां विधार्थियों को बताई 

 कारगिल युद्ध एक बहुत ही मुश्किल युद्ध था जो करीब 5 हजार मीटर की ऊंचाई पर लड़ा गया। करीब 150 किलोमीटर का फ्रंट था। 523 सिपाहियो ने अपना बलिदान देकर यह युद्ध जीता। यदि नहीं जीता जाता तो दुश्मन श्रीनगर से लेह को जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को काट सकता था। उन्होंने युद्ध की बारीकियाँ विधार्थियों को बताई। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के चेयरमेन आकाश सिंघल, सचिव डॉ हिमांशु सिंघल, निर्देशक अनिरुद्ध विश्वास, मनवीर सिंह, विजय वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये और विध्यार्थियों को पुरुस्कृत किया।

ghaziabad news ghaziabad latest news
Advertisment
Advertisment