/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/v9VuPqGjTrtFcBTztn03.jpg)
श्रमदान करते राज्यसभा सांसद संजय सिंह Photograph: (फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार)
गाजियाबाद वाई बी एन संवाददाता
यह भी पढ़ें: Cyber Crime: साइबर ठगों ने दिया 1 करोड़ 87 लाख 99 हजार की ठगी को अंजाम, मुकदमा दर्ज
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद गाजियाबाद के खोड़ा के अंबेडकर पार्क पहुंचे। वहां उन्होंने पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं और सदस्यों के साथ पार्क में श्रमदान किया। उन्होंने कहा कि कोशिश रहेगी कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में वह पार्कों में श्रमदान करेंगे। इस मौके पर संजय सिंह ने मोदी और योगी सरकार पर सवाल खड़े किए।
मोदी और योगी सरकार पर खड़े किए सवाल
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह गाजियाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं नेताओं के साथ पार्क में श्रमदान किया इस मौके पर संजय सिंह ने सवाल भी उठाए। उन्होंने नमामि गंगा परियोजना पर सवाल उठाया साथ ही महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर भी सरकार से सवाल पूछे।
महाकुंभ पर ये बोले संजय सिंह
संजय सिंह महाकुंभ पर बोले जो अवस्थाएं थी जिस कारण लोगों की जान गई वह निश्चित रूप से गंभीर चिंता का विषय है। क्योंकि वह लोग भी सनातनी थे। हिंदू धर्म को मानने वाले थे और उनकी जान गई। बड़ी संख्या में भगदड़ के कारण अवस्थाओं के कारण अभी यह भी पता चला है कि बहुत से लोगों को मुआवजा भी नहीं मिला है। उनसे परिजन दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश की सरकार को इसके बारे में सोचना चाहिए।
नमामि गंगे परियोजना को लेकर BJP को घेरा
कहा- प्रधानमंत्री को बताना चाहिए 40 हजार करोड़ नमामि गंगे के ऊपर खर्च किए। 40 हजार करोड रुपए का क्या हुआ कहां गए। गंगा साफ हुई इसके बारे में जवाब देना चाहिए।