Advertisment

Saya zenith vivad : साया जेनिथ सोसाइटी में बाउंड्री वॉल को लेकर एओए और बिल्डर के बीच विवाद गहराया, ये हुआ मामला

गाजियाबाद में अहिंसा खंड-2 की साया जेनिथ सोसायटी में बाउंड्री वॉल निर्माण को लेकर एओए और बिल्डर में तनाव पैदा हो गया है। जीडीए के दो अलग-अलग आदेशों ने विवाद को बढ़ाया है।

author-image
Neeraj Gupta
Saya zenith
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। गाजियाबाद में अहिंसा खंड-2 की साया जेनिथ सोसायटी में बाउंड्री वॉल निर्माण को लेकर एओए और बिल्डर में तनाव पैदा हो गया है। जीडीए के दो अलग-अलग आदेशों ने विवाद को बढ़ाया है। एओए का दावा है कि बिल्डर ने फ्लैट आवंटन के समय किए वादे पूरे नहीं किए हैं।

जीडीए लाएगा इंद्रप्रस्थ और कोयल एंक्लेव की अनावंटित संपत्तियों की नीलामी स्कीम

अहिंसा खंड-2 की साया जेनिथ सोसाइटी में जीडीए अधिकारियों के दो अलग-अलग आदेशों को लेकर शनिवार को एओए (अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन) और बिल्डर के बीच विवाद शुरू हो गया। एओए सोसायटी के सड़क की ओर के हिस्से में बाउंड्री वॉल बनाना चाहता है, जिसका बिल्डर और उसकी टीम लगातार विरोध कर रही है। 

मूल आदेश की कॉपी ले गए और जीडीए का दूसरा आदेश थमा दिया

एओए ने आरोप लगाया कि उन्होंने एक अप्रैल को जोनल छह के प्रभारी से बाउंड्री वॉल निर्माण का आदेश प्राप्त किया था। शनिवार को विवाद बढ़ने पर प्रवर्तन प्रभारी पीयूष सिंह मूल आदेश की कॉपी ले गए और इसके स्थान पर जीडीए का दूसरा आदेश थमा दिया गया, जिसमें बाउंड्री वॉल का निर्माण रोकने और 29 अप्रैल को जीडीए कार्यालय में अपनी बात रखने के लिए बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है।

आवंटन के समय बिल्डर ने किए वायदे पूरे नहीं किए

Advertisment

रेजिडेंट्स का कहना है कि साया जेनिथ में फ्लैटों का आवंटन करते समय बिल्डर ने कई वादे किए थे, जिनमें बाउंड्री वॉल निर्माण का वादा भी शामिल था, जिसे बिल्डर ने आज तक पूरा नहीं किया। एक अप्रैल के आदेश के आधार पर एओए ने पिछले शुक्रवार शाम को निर्माण शुरू किया था।

Ghaziabad protest Ghaziabad news today ghaziabad news
Advertisment
Advertisment