Advertisment

Scam: बिल्डर ने किया 100 करोड़ का घोटाला, आवंटियों ने लगाया आरोप

अंसल समूह के द्वारा गरीबों के हक पर ढांका डाले जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है,अब शॉर्यपुरम बिल्डर समूह के द्वारा शासन से स्वीकृत डीपीआर की धज्जी उडाते हुए आवंटियों की मूल...

author-image
Syed Ali Mehndi
जीडीए

जीडीए

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

अंसल समूह के द्वारा गरीबों के हक पर ढांका डाले जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है,अब शॉर्यपुरम बिल्डर समूह के द्वारा शासन से स्वीकृत डीपीआर की धज्जी उडाते हुए आवंटियों की मूल भूत सुविधाओं से छेडछाड किए जाने का मामला सामने आया है। आवंटियों की मानें तो बिल्डर समूह के द्वारा सौ करोड से अधिक राशि का घोटाला किया जा रहा है। आवंटियों के द्वारा एक लेटर के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं जीडीए उपाध्यक्ष से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। लेटर के माध्यम से कहा कि बिल्डर समूह की संशोधित डीपीआर मंजूर करने से पहले पूरे प्रोजेक्ट की जांच करायी जाए।

सीएम पोर्टल पर की गई शिकायत

राजनारायण साचान के द्वारा सीएम पोर्टल पर दर्ज करायी शिकायत में कहा गया कि बिल्डर समूह के द्वारा भूखंड एवं फलैट के आवंटियों के साथ अन्याय किया जा रहा है। जिस एरियामें 30 मीटर रोड प्रस्तावित की गई थीं,उसे 24 तथा 18 मीटर चैडी रोड के स्थान पर 14 मीटर कर दिया गया है। इसके अलावा डीपीआर में प्रस्तावित कई रोड गायब कर दी गई। 

 सुविधाओं की जमीन भी बेची 

प्रस्तावित रोड की जमीन पर 100 गज के भूखंड काटकर बेच दिए गए। नर्सरी स्कूल,हाईस्कूल एवं पार्क के लिए प्रस्तावित जमीनों के साथ भी छेडछाड कर दी गई। पार्क की जमीन पर बिजली का ट्रांसफार्मर व पंप हाउस एवं पानी की टंकी का निर्माण कर दिया गया। सी ब्लाक में नौ मीटर चैडी रोड के पास प्रस्तावित भूखंड संख्या सी 136,सी115 को अन्यत्र शिफट कर दिया गया। जबकि स्वीकृत डीपीआर के हिसाब से सी 136 और सी 115 की भूमिकिसान के खेत में है। जिसे बिल्डर के द्वारा किसान से नहीं खरीदा गया है। रेरा के आदेश का भी खुला उल्लंघन किया जा रहा है। लेटर के माध्यम से तीन सदस्यीय समिति का गठन करते हुए पूरे प्रोजेक्ट की उच्चस्तरीय जांच कराने का आग्रह किया गया है।

Advertisment
Advertisment