Advertisment

Sex racket: साहिबाबाद पुलिस ने लाजपत नगर में किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 अरेस्ट

साहिबाबाद थाना पुलिस ने लाजपत नगर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है, मौके से आपत्तिजनक सामान, नकदी और 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। धंधे में लिप्त लोग व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों को लड़कियों के फोटो भेजते थे।

author-image
Neeraj Gupta
GZB sex racket (1)

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना पुलिस ने लाजपत नगर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है, मौके से आपत्तिजनक सामान, नकदी और 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। धंधे में लिप्त लोग व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों को लड़कियों के फोटो भेजते थे। 

श्वेता कुमारी यादव सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि मकान नंबर बी 284 श्री ब्लाक लाजपत नगर थाना क्षेत्र साहिबाबाद गाजियाबाद में महिलाओं की बहला फुसलाकर देह व्यापार का अनैतिक कार्य किया जा रहा है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह को पर्याप्त पुलिस बल के साथ पुलिस चौकी शनि चौक गाजियाबाद पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया गया। एसीपी स्वयं पुलिस चौकी शनि चौक गाजियाबाद मय मुखबिर के पहुंची और निरीक्षक अमित प्रताप सिंह, दारोगा धर्मवीर सिंह, सिपाही प्रभात सिरोही, अमर सिंह, ध्रुव सिंह, नेहा कुमारी, नीलम, शौकीन के साथ नियत स्थान पर पहुंचने का निर्देश दिया। मकान पर छापा मारा गया और तलाशी ली गई। दौरान दबिश एवं सर्च अभियान के मिलने वाली महिलाओं की मर्यादा का ध्यान रखते हुए कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिसबल को मेरे द्वारा निर्देशित किया गया। पुलिस बल दयारा मेरे निर्देशन में मकान के अन्दर सर्च अभियान चलाया गया तो बरामदे पर पड़े सोफे में एक व्यक्ति बैठा था। पूछताछ में अपना नाम पता तस्लीम पुत्र अब्बास नि० मा0नं0 175 छोटी मस्जिद के पास ग्राम महाराजपुर थाना लिंकरोड गाजियाबाद बताया। जिसकी तलाशी में 1200 रुपये नगद व दाहिने हाथ से दो अदद मोबाइल फोन जियोमी रंग सिल्वर व वन प्लस रंग लौला मय सिम तथा सोफे पर रखे डिलक्स निरोध कम्पनी के बाक्स के अन्दर 34 पैकेट कण्डोम बगैर इस्तेमाली बरामद हुए। 

मकान किराए पर लेकर कर रहे थे धंधा

Advertisment

पूछताछ में बताया कि मन० 281 वी स्वराक लाजपत नगर मैं 9000 रूपये प्रति माह किराये पर ले रखा हूं। मकान मालिक का नाम महाराज सिंह निवासी लाजपत नगर है। मैं महिलाओं की फोटो वाह्टस एप के माध्यम से ग्राहकों को भेजकर यहां का पता देता हूं और बाहर बैठकर देख रेख करता हूं। मकान के अन्दर एक महिला एवं दो ग्राहक मौजूद है। मैं प्रति ग्राहक 1000 रुपये लेता हूं। प्रतिदिन 45 ग्राहक आ जाते है। पुलिस वालों की आवाज सुनकर वहां पर मौजूद महिला एंव पुरुषों में भगदड़ मच गई। कमरे के अन्दर पुरुष एवं महिलाए आपत्तिजनक स्थिति में इधर उधर छिपने लगे। महिला ने अपना नाम शहनाज प्रवीन पत्नी नफीज अहमद निवासी गली नं0 04 कोटक महेन्द्रा बैंक के पास भजनपुरा दिल्ली उम्र करीब 28 वर्ष मूल पता 100 फुटा रोड प्रेम नगर नूर मस्जिद के पास लोनी थाना लोनी गाजियाबाद बताया। जिसकी जामा तलाशी से एक अदद मोबाइल फोन टैक्नी रंग सिल्वर मिला तथा महिला के साथ मौजूद पुरुषों ‌द्वारा पूछताछ पर पहले व्यक्ति ने अपना नाम विकास शर्मा पुत्र रविन्द्र कुमार शर्मा निवासी म0नं0 39 चौपला मन्दिर थाना कोतवाली गाजियाबाद व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम विकास जैन पुत्र दिनेश जैल निवासी 137 चौपला मन्दिर के पास थाना कोतवाली गाजियाबाद बताया। जिनकी जामा तलाशी से विकास शर्मा के कब्जे से 520 रुपये नगद तथा विकास जैन के कहने से 2610 रूपये नगद व एक अदद मोबाइल फोन रियलमी ये कलर का बरामद हुआ।

महिला का पति जेल में बंद चल रहा

पूछताछ पर रेस्कयू अभियान में बरामद महिला शहनाज परवीन उपरोक्त द्वारा माफी मांगते हुए बताया गया कि तस्लीम का मोबाइल नम्बर मेरी एक दोस्त ने दिया था। मेरा पति डासना जेन में बन्द है। तस्लीम ने मुझे पैसे का लालच देकर देह व्यापार के गलत धन्धे में लगा दिया। मुझे 250 रुपये प्रति ग्राहक दिये जाते हैं। 

Advertisment
Advertisment