/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/15/IrazNMoUFE9MXZwCGvmo.jpg)
आर्टिफिशियल फोटो
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता । नगर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया स्थित होटल महादेव में चल रहे एक ऑनलाइन अश्लील कारोबार का पर्दाफाश करते हुए क्राइम ब्रांच ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने होटल के कमरे से एक युवक और दो युवतियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, जो इंटरनेट पर स्क्रिप्ट चैटिंग वेबसाइट के जरिए अश्लील बातचीत और न्यूड वीडियो परोसने का अवैध धंधा चला रहे थे।
2000 में मेंबरशिप
गिरफ्तार युवक की पहचान मोहित के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह एक स्क्रिप्ट चैट वेबसाइट से जुड़ा है, जहां वह ग्राहकों को ऑनलाइन अश्लील वीडियो और टेलीफोनिक बातचीत के जरिए अपनी वेबसाइट का सदस्य बनाता है। वेबसाइट पर वीडियो देखने के लिए शुरुआत में ₹100 की ईवीएस सदस्यता फीस वसूली जाती है, जो बाद में बढ़कर ₹2000 तक जाती है। ग्राहक वीडियो देखने के लिए बैंक खातों के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करते हैं। पुलिस ने मौके से दो मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, दो सेक्स वाइब्रेटर और मास्क बरामद किए हैं। आरोपियों द्वारा दिनभर लैपटॉप और मोबाइल के माध्यम से अश्लील वीडियो बनाए जाते थे और साइट पर अपलोड किए जाते थे।
विवाह का प्रमाण पत्र भी था
होटल संचालक ने पुलिस को बताया कि मोहित नामक युवक एक अन्य व्यक्ति के साथ 4 मई को आया था। उन्होंने खुद को नवविवाहित बताया और आर्य समाज मंदिर में विवाह प्रमाण-पत्र तथा आधार कार्ड दिखाकर कमरा किराये पर लिया था। इसके बाद दोनों युवक-युवती होटल में एक माह से अधिक समय तक ठहरे। इस दौरान होटल प्रबंधन को किसी गैरकानूनी गतिविधि की भनक नहीं लगी। क्राइम ब्रांच की यह कार्रवाई साइबर अपराध की दुनिया में चल रही नई तरह की धोखाधड़ी और अपराध की एक बानगी पेश करती है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है।