Advertisment

Shahibabad Crime: रूपयों के विवाद में युवक को चाकू से गोदा, पेट में 50 टांके लगे

साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शहीद नगर में रुपयों के लेनदेन में कुछ युवकों ने एक युवक को चाकू से गोद दिया। गंभीर घायल को जीटीबी हास्पिटल दिल्ली में भर्ती कराया गया है।

author-image
Neeraj Gupta
Shahibabd
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शहीद नगर में रुपयों के लेनदेन में कुछ युवकों ने एक युवक को चाकू से गोद दिया। गंभीर घायल को जीटीबी हास्पिटल दिल्ली में भर्ती कराया गया है। घायल को पेट में 50 टांके लगे हैं।

थाना साहिबाबाद में इमरान अली पुत्र इरफान अली निवासी एफ ब्लाक 428 शहीद नगर साहिबाबाद ने दी तहरीर में कहा कि मेरे छोटे भाई अमन से हमारे ही मोहल्ले के लुकमान निवासी शहीद नगर से पैसे के लेनदेन का विवाद था। इसी बात को लेकर लुकमान ने मेरे भाई का फोन तोड़ दिया था। जिसके बाद मेरे भाई और लुकमान में कहासुनी हुयी थी। जिसकी रंजिश मानते हुए लुकमान अपने साथ जुन्नी व अर्शी पुत्र नसरू मलिक उर्फ नसरू कबाड़ी नसरू मलिक उर्फ नसरु कबाड़ी, कैफ पुत्र जाहिद मलिक अनस उर्फ हथोडा निवासी शहीद नगर अपने अन्य साथियों के साथ 5 अप्रैल को रात्रि समय करीब 09.30 बजे मेरे भाई पर हमला करने के इरादे से आये गाली गलौच कर जान से मरने के धमकी देते हुए हमारे घर में घुस आये और मेरे भाई अमन को पूछने लगे उस दौरान मेरा भाई घर के बहार था और घर की तरफ ही आ रहा था। हमलावरों ने मेरे भाई को घर के बाहर आता देख लिया और सभी हमलावरों ने एक राय होकर मेरे भाई का पीछा कर हमारे घर से करीब 30 मीटर की दूरी पर आशू मलिक की डेरी के सामने सड़क पर पकडकर मेरे भाई पर जान से मारने की नियत से लाठी डडों व चाकू-छुरों से वार कर दिये। मेरे पिता व आस-पास मौजूद मोहल्ले के लोगों ने शोर शराबा सुनकर मेरे भाई अमन को बचाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उन लोगों के साथ भी गाली गलौच कर मारपीट की काफी भीड़ इकठ्ठा होने पर हमलावर वहां से भाग गए मेरे भाई के गले में पहनी सोने की चैन भी हमले के दौरान उसके गले से टूटकर गिर गई और किसी हमलावर या अन्य ने उठा ली गई इस हमले से मेरे भाई को गंभीर चोटे आई। जिसे उपचार हेतु ESI हास्पिटल शालीमार गार्डन गाजियाबाद ले गए लेकिन गंभीर हालात देखते हुए GTB हास्पिटल दिल्ली ले जाने के लिए कहा गया। GTB हास्पिटल में मेरे भाई को पेट के निचले भाग से गले के पास तक चाकू छुरे से आई चोट में लगभग 50 टांके आये है। पुलिस ने नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Case 2: लाजपत नगर में घर में घुस किया हमला

Advertisment

थाना साहिबाबाद में दी तहरीर में सुशील कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी जी 66ए स्वरुप पार्क लाजपतनगर ने कहा कि 6 मार्च शाम 7 बजे मेरे दरवाजे पर आशू, पियूष कुमार, मनोज कुमार शिवम कुमार ने मेरा दरवाजा पीट रहे थे तो मैने अपना दरवाजा नहीं खोला तो वे सभी लोग मुझ से गाली गलौच करने लगे तो मेने उसका विरोध किया तथा अपना दरवाजा खोलकर बाहर आया तो उन सभी लोगों ने मेरे साथ मारपीट की जान से मारने की धमकी देने लगे। 

Advertisment
Advertisment