Advertisment

Shahibabad Crime: जरूरत पर कारोबारी ने साथ निभाया, लगा दी 20 लाख की चपत

गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में लाजपत नगर के एक कारोबारी ने दिल्ली के परिचित पर जरूरत में साथ देने और करीब 20 लाख रुपए लेकर वापस नहीं लौटाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया है।

author-image
Neeraj Gupta
Shahibabad police
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में लाजपत नगर के एक कारोबारी ने दिल्ली के परिचित पर जरूरत में साथ देने और करीब 20 लाख रुपए लेकर वापस नहीं लौटाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आदेश कुमार पुत्र कालीचरन नि ए-145 लाजपतनगर गाजियाबाद ने थाना साहिबाबाद में दी तहरीर में कहा कि उसके एक परिचित स्पर्श अरोडा ने लगभग 1 वर्ष पूर्व अत्यधिक आवश्यकता बताकर रूपये की मांग की तथा आश्वस्त किया कि धनराशि वर्ष 2024 अक्टूबर नवम्बर माह तक वापस कर देगा। उसने विश्वास करते हुए 19,20,998/-स्पर्श अरोडा की फर्म खजाना होम्स में अंकन 3,65,000/-रूपये, स्पर्श अरोडा के खाते में ट्रास्फर किये जिसमें से 3,65,000/- रूपये प्रार्थी के पुत्र अमित कुमार के खाते से व शेष धनराशि प्रार्थी के खाते में ट्रांसफर की गयी। इसके पश्चात जब भी अपनी धनराशि की मांग की तो स्पर्श अरोडा ने कहा कि आप बेफिक्र रहो मै आपको धनराशि अवश्य अदा करूंगा। 

रुपयों के बदले 20 चेक दिए लेकिन पेमेंट नहीं

Advertisment

स्पर्श अरोडा ने भिन्न-2 तारीखों के 20 चैक दिये तथा कहा कि मेरे कहने पर ही चैकों के भुगतान के लिए खाते में प्रस्तुत करना, आपको धनराशि प्राप्त हो जायेगी। जब भी चेक को अपने खाते में डालने के लिए कहा तो स्पर्श अरोडा कहता कि अभी खाते में धनराशि नहीं है तथा मै धनराशि अवश्य अदा करूंगा। स्पर्श अरोडा ने सोच समझकर षडयंत्र के अनुसार चैकों को भी खाते में नहीं डालने दिया और स्पर्श अरोडा ने खुल आम धमकी दी है कि वह रूपये नहीं देगा और यदि रूपये का जिक्र भी किया तो परिवार सहित जान से मार दूंगा। पुलिस ने स्पर्श अरोडा निवासी ओम विहार उत्तम नगर दिल्ली ने षडयंत्र रचकर साजिश के तहत धनराशि हड़पने और अब उसे व उसके परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की तथा जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज करा दिया है। 

Advertisment
Advertisment