Advertisment

Shahibabad crime: थाना साहिबाबाद पुलिस ने दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार किया

शादी का झांसा देकर दो साल तक शारीरिक संबंध बनाने वाले युवक ने बाद में शादी से मुकरने वाले युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया। साहिबाबाद पुलिस ने आज आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Neeraj Gupta
अरेस्ट
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

 शादी का झांसा देकर दो साल तक शारीरिक संबंध बनाने वाले युवक ने बाद में शादी से मुकरने वाले युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया। साहिबाबाद पुलिस ने आज आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 

पीड़िता ने साहिबाबाद पुलिस से की शिकायत में कहा कि 1 मार्च 2023 को मेरी दोस्ती संजीव नाम के लड़के से हुई । संजीव ने मुझे शादी का झासा देकर दो साल से मेरे साथ शारीरिक सम्बन्ध बना रहा है । अब संजीव मुझसे शादी करने के लिये मना कर रहा है । पुलिस ने धारा 376 में अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर आज ही पीडिता के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक संजीव पुत्र रनवीर सिंह  निवासी गिरधर एन्क्लेव राजेन्द्र नगर थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद स्थायी पता नगला जंगी थाना करहल जनपद मैनपुरी उम्र करीब 27 वर्ष को अमृता पार्क के पास थाना साहिबाबाद से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त संजीव के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  

अनमैरिड बताकर एक साथ किराए के मकान में रहे दोनों

गिरफ्तार अभियुक्त संजीव से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि पीड़िता व अभियुक्त संजीव की दोस्ती दो साल पहले हुई थी तभी से दोनों राजबाग थाना साहिबाबाद में किराये के मकान में साथ रहते थे। अभियुक्त संजीव अपने आप को कुँवारा बताकर वादिया को शादी का झांसा देकर पिछले दो साल से शारिरिक सम्बन्ध बना रहा था। पीड़िता ने अभियुक्त संजीव को शादी करने के लिये कहा तो अभियुक्त संजीव ने अपने आप को शादीशुदा बताकर शादी करने से मना कर दिया।

Advertisment
Advertisment