/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/Rb9zyhc3KLvabYmzCJGR.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
ट्रांसपोर्ट कारोबार से जुड़ी एटूजैड कार्गो मूवर्स प्रालि के मालिक को ठगों ने अपने जाल में फंसा कर साढ़े 21 लाख रूपये का चूना लगा दिया। पुराना ट्रक देने का झांसा देकर कंपनी के मालिक को जाल में फंसाकर गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया गया।पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
निखिल अग्रवाल पुत्र श्री हरी राम अग्रवाल निवासी चिकम्बरपुर थाना साहिबाबाद गाजियाबाद ने थाना साहिबाबाद पुलिस को दी तहरीर में कहा कि एटूजैड कार्गो मूवर्स प्रा०लि० कंपनी का मालिक होकर संचालन करता है।हमारी कंपनी के खुद के काफी संख्या में ट्रक है, जिन्हें हम भाडे पर माल के आदान-प्रदान में प्रयोग करते हैं, यदि हमें अपने ट्रकों के अलावा भाड़े के लिए अन्य ट्रकों की आवश्यकता होती है तो हम अन्य ब्रोकर से संपर्क कर ट्रक ले लेते हैं, इसी क्रम में हमारी मुलाकात राहुल कुमार से काफी पहले हुई थी, राहुल कुमार ब्रोकर के रूप में हमें गाड़ियां उपलब्ध कराता था, वर्ष 2024 के अंत में राहुल ने हमें बताया कि दो सेकंड हैंड ट्रक बिक रहे हैं, यदि आपको आवश्यकता हो तो आप ले सकते हैं, जब उसने हमें एक ट्रक नंबर UP13AT7708 की डिटेल उपलब्ध कराई तो हम उसे खरीदने के लिए तैयार हो गए ट्रक का सौदा 18,25,000/- में हुआ था। राहुल कुमार ने हमें बताया कि इस ट्रक पर इंडसइंड बैंक का फाइनेंस है, जिसे आपको चुकाना होगा, सारी बातें तय होने के बाद हमने राहुल को एक लाख टोकन मनी दी और इंडसइंड बैंक का 13,66,220 का लोन खाता स ZCFDLNDAP00277D में अपनी कंपनी के बैंक खाते से चुकता किया तथा शेष धनराशि में से दो लाख राहुल कुमार के HDFC खाते तथा 5 लाख राहुल कुमार की भाई की पत्नी श्रीमती रश्मि के AXIS BANK खाता में राहुल के कहने पर अपनी कंपनी के बैंक खाते से स्थानांतरित किए गए थे। उसके बाद राहुल कुमार ने ट्रक मालिक गुलशन कुमार से ट्रक की सुपुर्दगी हमें दे दी गई, इसके बाद हमने ट्रक के स्वामित्व को हमारी कम्पनी के नाम पर स्थानांतरण कराने के लिए कहा गया, तो राहुल कुमार ने बताया कि ट्रक स्वामी गुलशन कुमार ने अपना मकान बेच दिया है, जिस कारण ट्रक के लोन से संबंधित बैंक से भेजी गई NOC बैंक को वापस चली गई है, जैसे ही बैंक की NOC प्राप्त होगी मैं ट्रक को आपके नाम स्थानांतरित करा दूंगा। चूंकि ट्रक स्थानांतरित नहीं हुआ था और रोड पर चलते समय किसी घटना की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए हमने उस ट्रक को राहुल कुमार की जानकारी, में गली नंबर 2 अप्सरा सिनेमा चिकम्बरपुर साहिबाबाद गाजियाबाद की पार्किंग में खड़ा कर दिया और राहुल कुमार को बताया कि जब तक ट्रक के पेपर हमारी कंपनी को स्थानांतरित नहीं होते हैं हम इसे नहीं चलाएंगे।
आरोपी ने अपने चाचा के नाम पर कराया ट्रक
परंतु राहुल कुमार ने गुलशन कुमार व श्रीमति रश्मि के साथ मिलकर षड्यंत्र कर हमारे साथ धोखाधड़ी करके ट्रक को राहुल कुमार के चाचा हरेन्द्र पुत्र कृपाल के नाम पर हमारी बिना जानकारी के RTO. बुलन्दशहर से स्थानान्तरित करा दिया गया, RTO. बुलन्दशहर रजिस्ट्रेशन में राहुल कुमार ने ट्रक स्वामी के मोबाइल नंबर के स्थान पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराया है, इससे भी स्पष्ट है कि राहुल कुमार, गुलशन कुमार व श्रीमति रश्मि के साथ मिलकर, हमारे साथ धोखाधड़ी करते हुए षड्यंत्र के तहत हमारी कंपनी के कुल रुपए 21,66,220/- का गबन कर लिये और उपरोक्त ट्रक को हमारी बिना जानकारी के खडे स्थान उपरोक्त पार्किंग से राहुल व गुलशन ले गये। बार-बार वार्ता करने पर ना तो उपरोक्त ट्रक हमारे नाम रजिस्टर्ड करा रहा है और ना ही हमारे ट्रक की खरीद के लिए दिये गये पैसे वापस कर रहा है, अब हमें जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।