/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/13/sJF452LKeLS3cCPtTxA0.jpg)
साहिबाबाद क्षेत्र में फेसबुक पर विवादित पोस्ट को लेकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हरिद्वार के रहने वाले अवनीश कुमार ने समीर अंसारी उर्फ मन्नू निवासी शहीद नगर साहिबाबाद के खिलाफ फेसबुक पर विवादित पोस्ट डालकर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगाया है। थाने में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक पर जो पोस्ट डाली गई है, उससे दूसरे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। अवनीश कुमार ने इस मामले में फेसबुक से पोस्ट हटवाने और पोस्ट डालने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
एसीपी बोलीं: आरोपी तत्काल अरेस्ट
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके समीर अंसारी उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव के अनुसार विवादित पोस्ट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पोस्ट को हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
माहौल बिगाड़ने के पहले भी हुए प्रयास
गाजियाबाद ही नहीं आसपास और खासकर सम्भल जिले में अभी भी माहौल सामान्य नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति में पुलिस अफसर हर जिले में। बेहद सतर्कता बरत रहे हैं। होली के दिन जुमा की नमाज को लेकर प्रशासन चौकन्ना है।