/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/FK8YOQvaQDrqjFci0t2w.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन थाना क्षेत्र में बैंक द्वारा कब्जा कर ताला लगाने के बाद भी प्रॉपर्टी पर अवैध तरीके से ताला तोड़कर रहने का आरोप लगाया गया है। बैंक ने इस मामले में अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। उधर एक व्यक्ति ने तीन लाख से अधिक नकदी खाते से हड़पने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है।
थाना साहिबाबाद में दी तहरीर में कैन फिन होम्स लिमिटेड प्रथम तल केनरा नोएडा के ऑफिसर ने कहा कि फ्लैट नंबर एफबी-11 द्वितीय तल (छत के अधिकार सहित) लाजपत नगर सेक्टर-4 गाजियाबाद पर स्थित संपति जिसे SARFAESI अधिनियम के प्रावधानों के तहत कैन फिज होम्स लिमिटेड द्वारा वैध कब्जे में ले लिया गया है। लेकिन सरफेसी एक्ट 2002 का उल्लंघन किया जा रहा है। 13 जनवरी को अरुण यादव पुत्र राजेन्द्र यादव, श्रीमति मधु यादव पत्नी अरुण यादव व बेटी, बेटा व अन्य द्वारा हमारे लगे हुए ताले तोडकर जबरन अन्दर घुसकर कब्जा करके अंदर घुस गए हैं। जब बैंक अधिकारी ने आपत्ति की तो आरोपियों ने मारपीट का प्रयास किया और दुर्व्यवहार किया गया। तथा हमारे द्वारा नियुक्त चौकीदार को भी डाट फटकार कर भगा दिया गया। सभी कानूनी प्रक्रिया और औपचारिकता का पालन करने के बाद उक्त संपत्ति को बैंक ने 9 जनवरी को अपने कब्जे में ले लिया। कैन फिन होम्स लिमिटेड द्वारा सपत्ति पर कब्जे का संकेत देने वाले स्पष्ट सीमाकंन और नोटिस लगे हुए थे। उसके बावजूद आरोपियों ने अवैध रुप से संपत्ति पर कब्जा कर रखा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Case 2: लिंक रोड़ पुलिस ने किया फ्रॉड का केस
थाना लिंक रोड, में दी तहरीर में आनन्द वर्मा पुत्र पीएस वर्मा, निवासी B-41 मोहन पार्क शाहदरा, दिल्ली ने कहा कि वह पिछले नौ वर्षों से सब मोटर्स प्रालि में एकांऊट डिपार्टमेन्ट में कार्यरत है। गत 23 अक्टूबर को मेरे मोबाइल से कम्पनी के (सब मोटर्स प्रालि) के SBI A/C से रुपये 3,63,473/- निकाल लिए। उसने कंपनी के किसी कर्मचारी पर संदेह जताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।