Advertisment

Shalimar Garden: परिचित महिला पर लाखों रुपए के गहने चोरी करने का आरोप

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन क्षेत्र में एक महिला ने परिचित महिला पर उनके लाखों रुपए की जूलरी चोरी करने का आरोप लगाया है। घटना के संबंध में दो महीने बाद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।

author-image
Neeraj Gupta
्िै्ाि

बिखरा सामान।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन क्षेत्र में एक महिला ने परिचित महिला पर उनके लाखों रुपए की जूलरी चोरी करने का आरोप लगाया है। घटना के संबंध में दो महीने बाद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। 

पीड़ित महिला का आरोप है कि परिचित महिला उनके घर से जूलरी चोरी करके ले गई थी। उस समय घर में उन दोनों के अलावा कोई और नहीं था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

शालीमार गार्डन क्षेत्र के विक्रम एनक्लेव में रहने वाली शाहीन के अनुसार 8 फरवरी को सूफिया उनके यहां आई थी। इस दौरान और भी लोग मौजूद थे। इस दौरान वह नहाने के लिए बाथरूम में चली गई तह सूफिया को छोड़कर अन्य लोग भी चले गए। आरोप है कि सूफिया घर में अकेली थी और वह उनके घर से ढाई तोले का सोने का सेट, एक तोले की झुमकी, चार ग्राम की सोने की अंगूठी चोरी कर ले गई। सूफिया ने उनके बाथरूम से निकलने का भी इंतजार नहीं किया। बाथरूम से बाहर निकलने पर जब उसने गहने पहनने के लिए अलमारी खोली तो उसे चोरी होने का पता चला। पीड़िता ने गहने वापस करने के लिए युवती की काफी मिन्नत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने पर पीड़िता ने डायल-112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। शालीमार गार्डन पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Advertisment

Case 2: कड़कड़ मॉडल में युवक से मोबाइल लूटा

पिंटू कुमार निवासी कड़कड़ मॉडल साहिबाबाद ने साहिबाबाद थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि मेरा मोबाइल फ़ोन कड़कड़ मॉडल चंदर नगर गैस एजेंसी 16 मार्च की शाम 6 बजे बदमाश मोटर साईकिल से अचानक पीछे से लूट कर ले कर चले गये। 

Advertisment
Advertisment