/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/14/O9jRoRGdGKvKkFW2ufre.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के साहिबाबाद में रहने वाली एक महिला टेलर की शॉप पर लहंगे की फिटिंग कराने गई तो उसने डांस कर दिखाने को बोला, अश्लील शब्दों का प्रयोग किया और छेड़छाड़ कर डाली। शालीमार गार्डन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
थाना शालीमार गार्डन में दी तहरीर में शालीमार गार्डन, साहिबाबाद ने कहा कि मैं अपने लहंगे की फिटिंग करवाने मोइन पुत्र इस्लाम नाम के टेलर के पास B-154, ExT-2 में 5-6 दिन पहले गई थी। जब ब्लाउज की फिटिंग सही नहीं आई तो मैं उसके पास 1 अप्रैल को शाम दोबारा गई थी। उसने थोड़ी बहुत फिटिंग की और कहा कि तुम घर जाकर ट्राइ कर लेना और कोई दिक्कत हो तो सुबह आ जाना। यहीं ट्राइ करके चैक कर लेना। महिला ने कहा कि मैं दोपहर 2 बजे के आसपास गई और उन्होंने मुझसे कहा कि अंदर जाकर ट्राइ कर लो और मैंने पूछा कि बाहर आकर दिखा दूँ तो टेलर ने अन्दर आकर ही चेक करने को कहा। जब मैंने ब्लाउज चेंज कर लिया तो उन्होंने आकर देखने को कहा, फिर उसने मुझसे कहा डांस करते हुए झुक कर दिखाओ और फिर उनकी निगाहें मेरी Breast पर थी। उसके बाद उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं अपने अंडर आर्मस के बाल नहीं हटाती क्या? उन्होने बोला अपना सीना ठीक से एडज्ट (adjust) कर लो और मेरे ब्लाउज मैं हाथ डाल दिया और मुझे पीछे से पकड लिया और उनके प्राइवेट पार्ट मेरे शरीर पर टच हो रहे थे मेरा हाथ पकड़ कर अपने प्राइवेट पार्ट पर भी लगाया।
अंतरंग अंगों से टेलर करता रहा छेड़छाड़
इसके अलाव ब्लाउज की जिप को टच किया और बोला खोलकर नाप ले लें, मैं पीछे हो गई तो उन्होंने कहा डर क्यों रही हो हम दोनों ही तो है मैंने घबरा कर बोला, मैं चेंज कर रही हूँ और वो बाहर चले गए उस टाइम में इतना डरी हुई थी कि मुझे वहां से बाहर निकलना था और मैं अपना ब्लाउज वही छोडकर चली गई और बाहर निकल कर मैने कॉल करके अपने घर वालों को वहीं बुला लिया। पुलिस ने आरोपी टेलर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।