/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/Oir97S1dWLD3n0O4YUU6.jpg)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। शालीमार गार्डन वार्ड 78 विस्तार प्रथम में आज क्षेत्रवासियों को एक बड़ी सौगात मिली। गाजियाबाद महानगर महामंत्री आदरणीय श्री पप्पू पहलवान जी के नेतृत्व में और निगम पार्षद आदरणीय श्रीमती ओमवती देवी जी के सानिध्य में दयानंद पार्क परिसर सोसाइटी में पार्क नवीनीकरण कार्य का विधिवत शुभारंभ हुआ। पप्पू पहलवान जी ने नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया।
₹9 लाख से अधिक की लागत से होगा पार्क का कायाकल्प
पार्क सौंदर्यीकरण का यह कार्य ₹9 लाख से अधिक की लागत से किया जा रहा है। नवीनीकरण के तहत पार्क में हरियाली, फुलवारी, नई लाइटिंग, बच्चों के झूले, वॉकिंग ट्रैक और बैठने की बेहतर व्यवस्था की जाएगी।
आरडब्ल्यूए पदाधिकारी और गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस शुभ अवसर पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष डी.एन. कौल, अभिषेक श्रीवास्तव, रवि भूषण प्रसाद, सुमन झा, सुनील शर्मा, सुमन सती, प्रवीण शर्मा, उमेश भंडारी, नवनीत भारती, रजत श्रीवास्तव, श्रीमती डिंपल चौधरी, रविंद्र जैन, प्रीति शर्मा, राजन कुमार, जीपी सिंह, करण सिंह, आशुतोष शर्मा, प्रदीप शर्मा, शरद चौधरी, महेंद्र अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति और पदाधिकारी मौजूद रहे। उपस्थित प्रमुख नामों में शामिल रहे।
स्थानीय निवासियों में खुशी, दी शुभकामनाएं
कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय निवासियों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि यह कार्य क्षेत्र के विकास की दिशा में एक सशक्त कदम है। उन्होंने पार्षद ओमवती देवी और पप्पू पहलवान जी का आभार जताया और भविष्य में भी इसी तरह के जनहित कार्यों की अपेक्षा की।
नवीन पार्क से मिलेगा पर्यावरण को संबल और नागरिकों को सुविधा
यह नवीनीकरण कार्य न केवल पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में सहयोग करेगा, बल्कि क्षेत्रवासियों को स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण भी प्रदान करेगा। बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक, सभी के लिए यह पार्क मनोरंजन और व्यायाम का एक बेहतर स्थान बनेगा।