Advertisment

Share market : अमेरिका में गिरावट गाजियाबाद तक दिखा असर

अमेरिका के शेयर बाजार में गिरावट का असर मंगलवार को भारतीय स्टॉक मार्केट पर भी देखने को मिला है. कारोबार की शुरुआत के साथ ही सेंसेक्स........इसका असर गाजियाबाद में भी देखने को मिला

author-image
Syed Ali Mehndi
शेयर मार्केट

शेयर मार्केट

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

अमेरिका के शेयर बाजार में गिरावट का असर मंगलवार को भारतीय स्टॉक मार्केट पर भी देखने को मिला है. कारोबार की शुरुआत के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम हो गए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स खुलने के साथ ही 400 अंक का गोता लगा गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 130 अंक से ज्यादा फिसल गया. बाजार में गिरावट के बीच प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे बड़ी गिरावट आई और ये खुलने के साथ ही 20 फीसदी टूट गया. इसका प्रभाव गाजियाबाद में भी नजर आया।

 2 करोड़ से ज्यादा डूबे 

इस संबंध में उद्यमी एके सिंगल ने बताया कि गाजियाबाद में कुछ व्यापारी शेयर ट्रेडिंग से जुड़े हैं जिनको एक ही झटके में 2 करोड़ 70 लाख रुपए का घाटा हुआ मुख्य रूप से गाजियाबाद के कुछ व्यापारी जो शेयर ट्रेडिंग करते हैं उनका घाटा पेट्रोकेमिकल, मेडिसिन रॉ मैटेरियल इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रिकल कंपनियों में आई गिरावट के चलते हुआ क्योंकि उन्होंने इसी प्रकार की कंपनियों में पैसा इन्वेस्ट किया था।

सेंसेक्स लगाया 400 अंकों का गोता

मंगलवार को शेयर मार्केट की शुरुआत बेहद खराब रही. बीएसई का सेंसेक्स इंडेक्स (BSE Sensex) अपने पिछले बंद 74,115.17 की तुलना में गिरकर 73,743.88 पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में 400 अंकों से ज्यादा फिसलकर 73,672 के लेवल तक टूट गया. दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी इंडेक्स (NSE NIfty) भी सेंसेक्स की चाल से चाल मिलाकर चलता नजर आया. ये सोमवार के अपने बंद 22,460.30 की तुलना में टूटकर 22,345.95 पर ओपन हुआ और मिनटों में 130 अंक से ज्यादा की गिरावट लेकर 22,314 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया. 

1715 शेयरों की रेड जोन में

शेयर मार्केट ओपन होने के साथ जहां 617 कंपनियों के शेयर उछाल के साथ ग्रीन जोन में खुले, तो वहीं 1715 कंपनियों के शेयरों ने गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की. इस बीच 105 कंपनियों के शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों की बात करें, तो IndusInd Bank, Infosys, Tech Mahindra, TCS, Tata Motors में बाजार की ओपनिंग के साथ ही तगड़ी गिरावट देखने को मिली. वहीं दूसरी ओर ICICI Bank, Maruti Suzuki और ONGC के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए. 

Advertisment
Advertisment