/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/eGTDnZv7VzZudkxeEXfq.jpg)
/
चैत्र नवरात्रि की नवमी पर कन्या पूजन किया गया। रविवार को नवमी पर राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी निवासी गौरव बंसल ने भी अपने आवास पर कन्या लांगुरों को हलवा पूरी का प्रसाद देकर पूजन किया।
पैर छूकर लिया आशीर्वाद
गौरव व उनकी पत्नी अनुजा बंसल ने सभी बच्चों को घर पर बैठाकर जिमाया और उसके बाद उन्हें टीका लगाकर, उपहार देकर और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर गौरव व अनुजा बंसल ने कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं। नवरात्रियों में माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करने के बाद कन्याओं को मां के नौ रूपों के समान मानकर जिमाया जाता है।