Advertisment

SIR : लगातार लगाए जा रहे हैं कैंप, जागरूकता अभियान जारी

वैशाली सेक्टर-6 के मतदाताओं के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। भारतीय चुनाव आयोग द्वारा स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन प्रक्रिया अब 12 राज्यों में शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में वैशाली सेक्टर-6 में मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए SIR फॉर्म भरने

author-image
Syed Ali Mehndi
Screenshot_2025_1120_152839

कैम्प आयोजित

गाज़ियाबाद,वाईबीएन संवाददाता 

वैशाली सेक्टर-6 के मतदाताओं के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी SIR—स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन प्रक्रिया अब 12 राज्यों में शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में वैशाली सेक्टर-6 में मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए SIR फॉर्म भरने का अभियान तेज़ किया गया है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मीना कौशिक ने बताया कि शनिवार और रविवार को मिलन एकेडमी स्कूल, सेक्टर-6 वैशाली में BLO टीम की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है। BLO शालिनी दिवाकर, रेखा रज और सीमा त्रिपाठी पूरे दिन मतदाताओं की सहायता में जुटी रहेंगी। मीना कौशिक स्वयं भी दोनों दिनों में उपस्थित रहेंगी। उन्होंने बताया कि आज भी कई लोगों ने फॉर्म भरकर अपनी जानकारी को अपडेट कराया है।मीना कौशिक ने कहा कि उन्होंने स्वयं अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ SIR फॉर्म भरा है और सभी मतदाताओं से अपील की कि वे भी इस प्रक्रिया को गंभीरता से लें। उनका कहना है कि “जागरूक मतदाता होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने नाम को मतदाता सूची में सुनिश्चित करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।”

क्या लेकर जाएं?

फॉर्म भरने के लिए मतदाताओं को अपना आधार नंबर, मतदाता पहचान पत्र (EPIC) नंबर, और भाग संख्या साथ लानी होगी। यदि EPIC नंबर उपलब्ध नहीं है, तो माता-पिता, पति या दादा-दादी के EPIC नंबर या भाग संख्या के आधार पर भी फॉर्म आसानी से भरा जा सकता है। इसके अलावा एक पासपोर्ट साइज फोटो लगाना अनिवार्य है।

फॉर्म भरने की प्रक्रिया सरल

मीना कौशिक ने बताया कि SIR फॉर्म भरना बेहद आसान है। इसमें मतदाता को अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे—नाम, माता-पिता का नाम, उम्र, आधार संख्या, वैवाहिक स्थिति (पति का नाम), और अंत में अपने हस्ताक्षर भरने होते हैं।यदि कोई मतदाता अपना नाम किसी पुराने भाग संख्या या सूची से हटवाना चाहता है, तो वह भी इस फॉर्म के माध्यम से आसानी से कर सकता है। इसके लिए कारण लिखते हुए हस्ताक्षर करना होता है।मीना कौशिक ने कहा कि जो लोग अब तक फॉर्म नहीं भर पाए हैं, वे अवश्य शनिवार या रविवार को मिलन एकेडमी पहुंचें, ताकि उनका नाम मतदाता सूची में सुरक्षित रहे। यह प्रक्रिया लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Advertisment
Advertisment