Advertisment

Ghaziabad: 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के समर्थन में स्माइलोफाय इंडिया फाउंडेशन का जन-जागरूकता अभियान

प्रिया अशोक आर्य और संजना कालिदिंदी के नेतृत्व में चल रही पहल के तहत 50,000 हस्ताक्षर जुटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक भेजे जाएंगे। भाजपा गाज़ियाबाद अध्यक्ष मयंक गोयल के पहले हस्ताक्षर से इसकी शुरुआत हुई।

author-image
Deepak Sharma
Ghaziabad: 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के समर्थन में स्माइलोफाय इंडिया फाउंडेशन का जन-जागरूकता अभियान

अभियान के तहत हस्ताक्षर करते हुए मयंक गोयल

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। "वन नेशन वन इलेक्शन" यानी 'एक देश, एक चुनाव' के समर्थन में स्माइलोफाय इंडिया फाउंडेशन ने एक विशेष जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। संस्था की संस्थापक चेयरपर्सन प्रिया अशोक आर्य और सह-संस्थापक चेयरपर्सन संजना कालिदिंदी के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान का उद्देश्य है – देशभर के स्कूलों, शिक्षण संस्थानों और सोसाइटियों से 50,000 लोगों के हस्ताक्षर एकत्रित कर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाना।

इस पहल की शुरुआत भाजपा महानगर गाज़ियाबाद अध्यक्ष एवं शहर के जिम्मेदार नागरिक के रूप में मयंक गोयल के हस्ताक्षर से हुई, जिन्होंने न केवल अभियान का समर्थन किया बल्कि पहला हस्ताक्षर कर इस जन-जागरूकता प्रयास को शुभारंभ भी दिया।

मयंक गोयल ने इस मौके पर कहा कि "वन नेशन वन इलेक्शन" न केवल आर्थिक संसाधनों की बचत करेगा, बल्कि प्रशासनिक कार्यों में निरंतरता और स्थायित्व भी लाएगा। स्माइलोफाय इंडिया फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा यह हस्ताक्षर अभियान समाज में जागरूकता बढ़ाने का एक प्रभावी प्रयास है, और मैं इसकी पूरी तरह से प्रशंसा करता हूँ।

अभियान का उद्देश्य और संरचना:

इस अभियान के तहत छात्र, युवा, शिक्षक, अभिभावक और समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे एक सशक्त जनसमर्थन तैयार हो सके।

Advertisment

स्माइलोफाय इंडिया फाउंडेशन का यह प्रयास दर्शाता है कि सामाजिक संगठन भी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में सक्रिय भागीदारी निभाकर राष्ट्र निर्माण की दिशा में अहम योगदान दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment