Advertisment

Smuggling : पुष्पा स्टाइल में लकड़ी की तस्करी, पुलिस ने धरा नकली 'पुष्पराज

मोदीनगर क्षेत्र में एक अनोखा और फिल्मी स्टाइल में लकड़ी की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। फिल्म ‘पुष्पा’ से प्रेरित होकर शहजाद और शोएब नामक दो युवकों ने सागौन की लकड़ी की अवैध तस्करी शुरू की थी। इनका सरगना था पुष्प राज नामक एक

author-image
Syed Ali Mehndi
20250624_111046_0000

स्मगलर गिरफ्तार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

मोदीनगर क्षेत्र में एक अनोखा और फिल्मी स्टाइल में लकड़ी की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। फिल्म ‘पुष्पा’ से प्रेरित होकर शहजाद और शोएब नामक दो युवकों ने सागौन की लकड़ी की अवैध तस्करी शुरू की थी। इनका सरगना था पुष्प राज नामक एक युवक, जो खुद को फिल्मी किरदार की तरह पेश करता था। लेकिन मोदीनगर पुलिस की सजगता ने इस फिल्मी तस्करी को वास्तविक धरातल पर रोक दिया।

 म्यांमार से हरियाणा

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में स्क्रैप के नीचे महंगी सागौन की लकड़ी छिपाई गई है, जो म्यांमार से लाई जाती थी और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई की जाती थी। जांच के दौरान पुलिस ने ट्रक को रोका और जब स्क्रैप हटाया गया तो उसके नीचे सैकड़ों घनफुट लकड़ी छिपी मिली। इतना ही नहीं, इनके पास मौजूद सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए। फर्जी वे-बिल और कागज़ात के आधार पर मामला दर्ज किया गया।पूरे मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इन्होंने ‘पुष्पा: द राइज’ फिल्म देखने के बाद यह तस्करी का तरीका अपनाया। लकड़ी की अवैध तस्करी में बड़ा मुनाफा देखकर इनका नेटवर्क भी बढ़ता जा रहा था।

 फिल्मी स्टाइल 

यह घटना स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि किस तरह फिल्मों से प्रेरित होकर युवा अपराध की ओर बढ़ रहे हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह का नेटवर्क कितनी दूर तक फैला है।

Advertisment
Advertisment