Advertisment

snatching: आइसक्रीम विक्रेता का फोन छीन कर भागे बदमाश, फोन मिलाया तो बोले भाईजान फोन का लॉक तो बताओ

गाजियाबाद में बदमाशों के हौंसले बुलंद है। नंदग्राम थाना क्षेत्र राजनगर एक्सटेंशन में बाइक सवार बदमाश आइसक्रीम विक्रेता का फोन छीन कर फरार हो गए। कार सवार युवकों ने उनका पीछा किया लेकिन तेज रफ्तार बाइक से दोनों बदमाश भाग निकलने में कामयाब हुए।

author-image
Akash Garg
एडिट
पीड़ित आइसक्रीम विक्रेता

पीड़ित आइसक्रीम विक्रेता Photograph: (सोशल मीडिया )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाई बी एन संवाददाता 

यह भी पढ़ें: थूक वाली नान खिला रह था फरमान, पुलिस ने धर दबोचा

गाजियाबाद में बदमाशों के हौंसले बुलंद है। नंदग्राम थाना क्षेत्र राजनगर एक्सटेंशन में बाइक सवार बदमाश आइसक्रीम विक्रेता का फोन छीन कर फरार हो गए। कार सवार युवक ने उनका पीछा किया लेकिन तेज रफ्तार बाइक से दोनों बदमाश भाग निकलने में कामयाब हुए। 

राजनगर एक्सटेंशन का है मामला

यह भी पढ़ें: पिलखुआ टोल पर किसानों का हल्ला बोल, टोल कर्मियों पर किसानों को परेशान करने का आरोप

Witness
Witness Photograph: (सोशल मीडिया )

X हैंडल और चश्मदीद यशपाल कसाना ने बताया कि वो कार से राजनगर एक्सटेंशन की तरफ जा रहे थे तभी दो बाइक सवार युवकों ने आइसक्रीम विक्रेता का मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। जब उन्होंने बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया तो वह मौका देख कर भाग निकले। 

फोन किया तो बदमाश बोले पासवर्ड बताओ 

Advertisment

यह भी पढ़ें: जिसने कराई शादी पति-पत्नी ने उससे ही ठग लिए 11 लाख, तरीका सुन चौंक जाएंगे आप

जब आइसक्रीम विक्रेता ने अपने मोबाइल पर फोन किया तो बदमाशों ने मोबाइल का पास पूछा और बोले भाईजान पासवर्ड नहीं बताओगे तो हमें कैसे पता चलेगा कि मोबाइल तुम्हारा है, हमने तुम्हारा मोबाइल छिनने वाले को पकड़ रखा है।

मौके पर पहुंची पुलिस

यह भी पढ़ें: नशे के कारण फ्लैट से नीचे गिरा व्यक्ति, अस्पताल जाने से पहले ही हो गई मौत

Advertisment

डायल 112 पर कॉल करने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ की। पूछताछ के बाद पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वो फोन पर बात कर रहता तभी बाइक पर दो युवक आए और उसका फोन छीन कर फरार हो गए। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है उम्मीद है बदमाश जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएंगे 

Advertisment
Advertisment