/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/20250912_111420_0000-2025-09-12-11-15-59.jpg)
एचएलएम कॉलेज में बैठक
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
दिल्ली-मेरठ रोड स्थित एच.एल.एम. कॉलेज गाजियाबाद में 12 (आज ) से 14 सितंबर तक फेडरेशन कप नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य प्रतियोगिता में देशभर के 10 राज्यों की पुरुष व महिला टीमें हिस्सा ले रही हैं।
उद्घाटन और मुख्य अतिथि
आयोजन के मुख्य अतिथि गाजियाबाद के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर होंगे। विशेष अतिथियों में लोकसभा सचिवालय के डिप्टी डायरेक्टर संदीप कुमार, जल शक्ति मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर संतराम, एच.एल.एम. ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन सुनील मिगलानी, डीपीएसजी वसुंधरा के अध्यक्ष रोहित पाठक और निदेशक डॉ. अनुज अग्रवाल शामिल रहेंगे।
आयोजन का उद्देश्य
उत्तर प्रदेश सॉफ्टबॉल संघ के सचिव एल.आर. मौर्य ने बताया कि प्रतिवर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर होता है। इसमें देशभर की शीर्ष 10 टीमें आमंत्रित की जाती हैं। इस वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार गाजियाबाद स्थित एच.एल.एम. कॉलेज में हो रहा है। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान और उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं।
बेसबॉल 5 पर भी जोर
भारतीय सॉफ्टबॉल संघ के महासचिव प्रवीण अनावकर ने बताया कि सॉफ्टबॉल के साथ-साथ बेसबॉल 5 की स्पर्धा भी कराई जाएगी। इसका उद्देश्य इस खेल को युवाओं में लोकप्रिय बनाना है। बेसबॉल 5 को यूथ ओलंपिक में भी शामिल किया गया है, ऐसे में इसका प्रचार-प्रसार करना आवश्यक है।
कॉलेज की तैयारी
एच.एल.एम. कॉलेज के असिस्टेंट डायरेक्टर धीरज कुमार शर्मा और शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. अर्जुन सिंह पंवार ने बताया कि कॉलेज पहले भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर चुका है। इस बार फेडरेशन कप के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जा रही हैं।
खिलाड़ियों का उत्साह
इस प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। इससे गाजियाबाद के खेल प्रेमियों को उच्च स्तरीय खेल देखने का अवसर मिलेगा। आयोजन समिति का कहना है कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है बल्कि स्थानीय स्तर पर खेलों को प्रोत्साहन भी मिलता है।गाजियाबाद में हो रही फेडरेशन कप नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप निश्चित रूप से शहर को खेल जगत में नई पहचान दिलाने में मदद करेगी।