Advertisment

Strange: बाप-बेटों में हो रही थी लड़ाई, पड़ोसी ने किया बीच-बचाव, तो कर दी ठुकाई

पिता-पुत्रों की लड़ाई में बीच-बचाव करने पहुंचे पड़ोसी को आपस में लड़ रहे परिवार ने ही घर में घुसकर कूट दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। मगर, घटना से सब हैरान हैं।

author-image
Rahul Sharma
gzb police3
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

वेस्टर्न यूपी में एक बहुत प्रचलित कहावत है कि सांडों की लड़ाई में झुंडों का नास (नाश)। ये कहावत चरितार्थ हुई ट्रांस हिंडन जोन के इंदिरापुरम में। यहां प्रहलादगढ़ी इलाके में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पिता-पुत्रों के बीच हो रही मारपीट की घटना में जब पड़ोसी ने बीच-बचाव किया तो सबने पहले उसी के घर में ही घुसकर उसकी जमकर पिटाई की। फिर खींचकर अपने घर में ले गए और बेल्ट से दोबारा पीटा। पुलिस ने केस रजिस्टर्ड किया है।

ये है मामला

ट्रांस हिंडन जोन के प्रहलादगढ़ी निवासी धर्मपाल सिंह के पड़ोस में एक परिवार में झगड़ा हो रहा था। झगड़ा पिता-पुत्रों का था। दो बेटों का बाप से झगड़ा चल रहा था। लड़ते-लड़ते तीनों पड़ोसी धर्मपाल के घर में आ गए। धर्पाल ने उन्हें लड़ने से रोका तो पहले धर्मपाल को उसी के घर में तीनों ने पीटा। फिर खींचकर अपने घर में ले गए और बेल्ट से बीच-बचाव करने वालों को ही जमकर पीटा।

पीड़ित की पत्नी के कराई FIR

इस मामले में पीड़ित धर्मपाल की पत्नी ने एफआईआर दर्ज करी है। रिपोर्ट में पड़ोसी अरूण त्यागी के अलावा अरूण के भाई और पिताके खिलाफ शिकायत की है।

पुलिस बोली-एक्शन होगा

घटना की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर ली है। मगर, अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं ही है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। जांच के आधार पर जल्द ही एक्शन होगा।

Advertisment
Advertisment