Advertisment

Street Dog Dispute: विंडसर पैराडाइज सोसायटी में कुत्ते पर रार, 400 रेजीडेंट पर FIR

गाजियाबाद की एक हाईटेक सोसायटी में स्ट्टीट डाग्स को लेकर महिला पशु प्रेमी और रेजीडेंट्स के विवाद में नौबत ये आ गई कि रेजीडेंट्स ने युवती के खिलाफ थाने पर प्रदर्शन किया, तो युवती ने 400 रेजीडेंट्स के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस रजिस्टर्ड कराया है।

author-image
Rahul Sharma
एडिट
gzb  street dog-1

राजनगर एक्सटेंशन की वो सोसायटी जिसमें स्ट्रीट डॉग को लेकर विवाद चल रहा है। मामले को लेकर थाने पर प्रदर्शन करते लोग।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित विंडसर पैराडाइज सोसायटी में कुत्तों को लेकर हुए विवाद के बाद एक पशु प्रेमी युवती की शिकायत पर सोसायटी के 400 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सोसायटी के लोग मामले में सोसाइटी की ही रहने वाली पशु प्रेमी महिला पर आरोप लगा रहे हैं कि उसकी वजह से सोसायटी में स्ट्रीट डाग्स का इतना आतंक है कि वह घरों में कैद हो गए हैं। 

ये है मामला

राजनगर एक्सटेंशन स्थित विंडसर पैराडाइज सोसायटी में स्ट्रीट डॉग्स को लेकर पिछले काफी वक्त से विवाद चला आ रहा है। बीते बृहस्पतिवार को भी यहां एक पशु प्रेमी महिला का रेजीडेंट्स से विवाद हुआ था। पशु प्रेमी महिला की शिकायत पर सोसायटी के करीब 400 लोगों के खिलाफ मारपीट छेड़छाड़ और गाली-गलौच की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके विरोध में सोसायटी के लोगों ने नंदग्राम थाने पहुंच पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की।

पशु प्रेमी महिला का आरोप

युवती ने 300 से ज्यादा रेजिडेंटस के खिलाफ छेड़खानी करने, बाल पकड़कर खींचने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती के मुताबिक घटना में कई महिलाओं ने उन पर बच्चा चोर जैसे आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट की और पुरुषों से भी पिटवाया। इतना ही नहीं एफआईआर में महिला ने जिक्र किया है कि घटना से वो इस कदर आहत है कि डिप्रेशन में आ गई हैं। 

रेजीडेंट्स का दावा

सोसायटी के लोगों का कहना है कि उनकी सोसायटी में कुत्तों का आतंक है। कुत्ते लगातार बड़े और बच्चों को काट रहे हैं। जिससे वह घरों में कैद हो गए हैं। सभी लोग एकजुट होकर कुत्तों को सोसायटी से बाहर निकाल रहे थे। इसी दौरान सोसायटी निवासी एक रेजिडेंटस के पास युवती का फोन आया, जिसने कुत्तों को भगाने का विरोध किया। उसने रेजिडेंट को गालियां दी और अंजाम भुगतने की धमकी दी।

ओडियो क्लिप के आधार पर लगाया आरोप

Advertisment
सोसायटी के लोगों ने युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नंदग्राम थाने पहुंचकर रेजीडेंट्स ने एक आडियो भी थाना प्रभारी को दिया है। दावा किया गया है कि उसमें युवती गाली देते हुए बात कर रही है। रेजिडेंटस का दावा है कि युवती नीचे आई थी। मगर, किसी ने उसके साथ कोई छेड़खानी नहीं की। वह झूठा आरोप लगा रही है। रेजिडेंटस ने भी युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस बोली-पहले निष्पक्ष जांच फिर कार्रवाई

इस मामले में एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने कहा कि युवती के आरोप गंभीर हैं। लिहाजा उसकी रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। रेजीडेंट्स की शिकायत पर भी जांच कराई जा रही है। मामले में शीघ्र निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
Advertisment
Advertisment