/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/1PAzlHgzPrvdN8sGdlcE.jpg)
समीक्षा बैठक
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के तेवर बेहद आक्रामक रहे जिन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और निर्देशित किया कि निर्धारित लक्ष्य की शत प्रतिशत प्रताप की जाए।
अपार आईडी बनवाना आवश्यक
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने सख्त दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग बच्चों के अपर आईडी शत प्रतिशत बनवाना सुनिश्चित करें ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ स्कूली बच्चों तक पहुंच सके।
पिछले माह भी हुई थी बैठक
पिछले माह की समीक्षा बैठक के निर्धारित एजेंडा बिंदुओं पर सर्वप्रथम प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें एआरपी के चयन में कठोर मानको का अनुपालन स्वयं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा करने, डीबीटी प्रक्रिया मे बाधक सीडिड बैंक खाता को पोस्ट ऑफिस खाता खुलवाने का कैंप लगाने की समीक्षा की। सीडीओ महोदय ने निर्देश दिया कि अपार आईडी को प्राथमिकता के स्तर पर बनवायें।
विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़े
मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालयों में उपस्तिथि को बेहतर करने, स्पॉट एसेसमेंट को शत प्रतिशत पूर्ण करने, सहयोगात्मक पर्यवेक्षक की वैलिड विजिट करने, नए एआरपी के चयन के आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी तक पूर्ण करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियो को दिया।
यह अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में डायट उपप्राचार्या ज्योति दीक्षित, वरिष्ठ प्रवक्ता शाहीन, बीएसए ओ. पी. यादव, माध्यमिक शिक्षा डीसी पवन भाटी, सभी खंड शिक्षा अधिकारी कविता चौहान, नरेंद्र कुमार, महिमा, सर्वेश कुमार, इशक लाल, विश्वजीत राठी, डीसी रुचि त्यागी, अरविंद शर्मा, टिंकू कंसल, विश्वास गौतम, कुणाल मुद्गल, दिनेश सभी एसआरजी पूनम शर्मा, विनीता त्यागी, देवांकुर, सभी एआरपी, चिंपल ऐप, सेंटर स्क्वायर फाऊंडेशन तथा प्रथम संस्थान से सभी प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)