Advertisment

Ghaziabad: नगर आयुक्त की सख्ती लाई रंग, सीवर समस्याओं के समाधान में आई तेजी

रात-दिन चल रहे ऑपरेशन से पेंडिंग शिकायतों का निपटारा हो रहा है और वार्ड पार्षदों की निगरानी में मैनहोल की सफाई, सीवर लाइन रिप्लेसमेंट और रोड रेस्टोरेशन जैसे कार्य तेजी से किए जा रहे हैं।

author-image
Deepak Sharma
Ghaziabad: नगर आयुक्त की सख्ती लाई रंग, सीवर समस्याओं के समाधान में आई तेजी
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के द्वारा सीवर समस्याओं के समाधान को लेकर जलकल विभाग तथा वबैग टीम के प्रति सख्त रवैया अपनाया जा रहा है जिसके चलते नगर आयुक्त द्वारा न केवल अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं बल्कि वबैग टीम के प्रोजेक्ट मैनेजर को भी बदल गया है जिसके उपरांत देखने में आ रहा है 24 घंटे कार्य करने पर सीवर समस्याओं के समाधान का सकारात्मक रिजल्ट निकल रहा है, पेंडिंग शिकायत का भी समाधान किया जा रहा है, अधिकारियों द्वारा की जा रही मॉनिटरिंग पर भी पल-पल की खबर नगर आयुक्त द्वारा ली जा रही हैl

Advertisment

रात्रि में भी हो रहा सीवर मैनहोल की सफाई का कार्य

नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार गाजियाबाद नगर निगम जलकल विभाग द्वारा भी रात्रि में सीवर मैन हाल की सफाई का कार्य टीम से लिया जा रहा है, क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा भी कड़ी मेहनत करते हुए रात्रि में कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 1 वार्ड संख्या 80, प्रताप विहार सेक्टर 11 विजय नगर वार्ड संख्या 55 तथा वार्ड संख्या 26, पटेल नगर वार्ड संख्या 88, नेहरू नगर थर्ड, वार्ड संख्या 08 कलका गड़ी चौक, घुकना व अन्य क्षेत्रों से प्राप्त समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा रहा है रात्रि में भी प्रबल मॉनिटरिंग मे समस्याओं का समाधान वाबेग टीम के द्वारा किया जा रहा हैl

पांचों ज़ोन में समन्वय से हो रहे कार्य

Advertisment

नगर आयुक्त द्वारा जलकल विभाग अधिकारियों तथा वबैग टीम को कड़े निर्देश देते हुए माननीय पार्षदों द्वारा बताई जा रही सीवर संबंधित समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही के लिए कहां गया है जिसके क्रम में पांचों ज़ोन अंतर्गत माननीय पार्षदों से समन्वय स्थापित करते हुए जनहित में मैनहाल की मरम्मत का कार्य, डिसिल्टिंग का कार्य, रोड रेस्टोरेशन का कार्य, सीवर लाइन रिप्लेसमेंट का कार्य तेजी से कराया जा रहा है आगामी सप्ताह में महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की निर्देश अनुसार जलकल विभाग मॉनिटरिंग को और अधिक प्रबल करते हुए जनहित मे शत प्रतिशत सीवर समस्याओं के समाधान में कार्य करेगा योजना बनाई गई हैl 

Advertisment
Advertisment