Advertisment

Student Missing: महाराजपुर से स्कूल गई छात्रा 6 दिन से लापता, युवक की बाइक और बैग चोरी

गाजियाबाद के थाना लिंक रोड़ स्थित महाराजपुर से स्कूल गई छात्रा 6 दिन से लापता है। वह स्कूल से वापस नहीं लौटी। उधर इंदिरापुरम से एक युवक की बाइक और बैग चोरी हो गया है। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर लिए हैं।

author-image
Neeraj Gupta
child missing
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के थाना लिंक रोड़ स्थित महाराजपुर से स्कूल गई छात्रा 6 दिन से लापता है। वह स्कूल से वापस नहीं लौटी। उधर इंदिरापुरम से एक युवक की बाइक और बैग चोरी हो गया है। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर लिए हैं। 

थाना लिंकरोड गाजियाबाद में दी तहरीर में किसन पुत्र महेन्द्र पाल महाराजपुर थाना लिंकरोड ने कहा कि मेरी 15 वर्षीय बेटी 7 अप्रैल को सुबह 06.30 बजे घर से सर्वोदय कन्या विद्यालय आन्नद विहार के लिए गई थी लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची और न ही घर वापस आई। हमने अपनी लडकी को खोजने का बहुत प्रयास किया लेकीन मेरी लडकी मुझे अभी तक नही मिली। रिश्तेदारी और अन्य जगह भी तलाश किया गया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है और आसपास के थानों में भी संपर्क किया है। आनंद विहार पुलिस से मालूम किया हुआ है। 

Case 2: इंदिरापुरम न्याय खंड से बाइक और बैग चोरी

थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में राहुल सूद पुत्र राजन सूद निवासी CMG 5 आम्रपाली विलेज सोसायटी न्यायखण्ड इन्दिरापुरम ने कहा कि बाईक नं.-UP16EE2041 शुक्र चौक के पास से 4 अप्रैल को गायब हो गई थी। मै घर का सामान लेने गया था। बाइक में रखा बैग भी गायब था, बैग में सैमसंग का मोबाइल भी रखा था और अन्य कागजात भी रखे थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

Advertisment
Advertisment