/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/untitled-design_20250706_230709_0000-2025-07-06-23-08-37.jpg)
सोसाइटी में खुशी की लहर
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
गुलमोहर एनक्लेव निवासी अक्षत पाहवा ने सीए की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे समाज को गौरवान्वित किया है। रिजल्ट घोषित होते ही सोसायटी में खुशी की लहर दौड़ गई। अक्षत की इस उपलब्धि पर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। वे अब चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में अपनी नई पहचान के साथ आगे बढ़ेंगे।
परिवार को मिली खुशियां
अक्षत की स्कूली शिक्षा डीपीएसजी स्कूल से हुई, जहां उन्होंने कक्षा 10 में 93 प्रतिशत और कक्षा 12 में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उनके पिता नवीन पाहवा भी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और माता कीर्ति पाहवा गृहिणी हैं। अक्षत की बहन खुशी पाहवा दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई कर रही हैं। सफलता के बाद अक्षत अपने पूरे परिवार के साथ वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन के लिए रवाना हो गए, जिससे उनकी आस्था का भी परिचय मिलता है।
कठिन परिश्रम से सफलता
अक्षत ने बताया कि वे प्रतिदिन 8 से 10 घंटे तक पढ़ाई करते थे और अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और परिवार के सहयोग को देते हैं। अक्षत के पारिवारिक मित्र गौरव बंसल और अनुजा बंसल ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से बधाई दी। उनके अनुसार अक्षत की मेहनत, अनुशासन और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है। सोसायटी की सदस्य रश्मि चौधरी ने कहा कि अक्षत जैसे होनहार बच्चे न केवल अपने परिवार बल्कि पूरी सोसायटी का नाम रोशन कर रहे हैं और अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा बनते हैं। अक्षत का परिवार मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला है। उनकी सफलता से स्पष्ट है कि निरंतर प्रयास और आत्मविश्वास के बल पर कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।