/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/bRCvN8KdwIMIKzcDkLYE.jpg)
फाइल फोटो
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित महाराणा बिहार कॉलोनी में एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। युवक अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ इसी कॉलोनी के एक मकान में किराए पर रह रहा था। बीती रात वह रोजमर्रा की तरह अपने परिवार के साथ मकान की छत पर सोया था, लेकिन देर रात अचानक नीचे उतरकर कमरे में गया और वहीं पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
नशे का आदी
स्थानीय निवासियों और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक रात में नशे की हालत में था। उसकी पत्नी और बच्चे गहरी नींद में थे, इसी बीच वह अचानक छत से नीचे आया और कमरे में जाकर आत्मघाती कदम उठा लिया। सुबह जब उसकी पत्नी की नींद खुली तो वह उसे कमरे में न पाकर परेशान हो गई। नीचे आकर देखा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने पर पता चला कि युवक फांसी के फंदे से झूल रहा है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक जांच में आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कलह या मानसिक तनाव की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी तक इसकी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। पुलिस मृतक की पत्नी से पूछताछ कर रही है और कॉलोनी के आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटा रही है।
मानसिक तनाव
पड़ोसियों ने बताया कि मृतक अकसर शराब पीने का आदी था और कई बार परिवार में कहासुनी की आवाजें भी सुनाई देती थीं। हालांकि घटना की रात किसी प्रकार का विवाद सुनाई नहीं दिया। परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं थी, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक किसी मानसिक दबाव में हो सकता है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों से पूछताछ के आधार पर ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। कॉलोनी में इस दुखद घटना के बाद शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नशे की लत से युवाओं को बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाएं और किराएदारों का सत्यापन अनिवार्य किया जाए।