/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/img_20251105_143246-2025-11-05-14-42-52.jpg)
File photo
गाज़ियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
इंदिरापुरम क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव होटल के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। यह दर्दनाक घटना शक्ति खंड-3 स्थित वन मॉल के पास बने OYO होटल की है। मृतक की पहचान मेरठ निवासी रजत प्रताप सिंह भाटी (27 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नोएडा की एक निजी कंपनी में कार्यरत था।
सुबह चला पता
जानकारी के अनुसार, रजत मंगलवार रात होटल के कमरे नंबर 203 में ठहरा था। बुधवार सुबह जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया तो होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी और दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का दृश्य देखकर सभी दंग रह गए — रजत पंखे से लटका हुआ था।मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान कमरे से लैपटॉप, मोबाइल फोन और शराब की बोतल बरामद की है। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस का कहना है कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जिससे किसी बाहरी हस्तक्षेप की संभावना कम है।
मानसिक तनाव संभव
सूत्रों के मुताबिक, रजत कुछ समय से मानसिक तनाव में था और शराब का सेवन करता था। पुलिस उसके लैपटॉप और फोन की जांच कर रही है ताकि मौत के कारणों का खुलासा हो सके। साथ ही होटल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रजत के घर मातम का माहौल है, माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य रो-रोकर बेहाल हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us