/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/wKQG267XEdlWXhYsALiG.jpg)
Summer camp
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
बेसिक शिक्षा विभाग, जनपद गाजियाबाद द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश को रचनात्मक और शिक्षाप्रद बनाने के उद्देश्य से जनपद के सभी 137 कंपोजिट विद्यालयों एवं 57 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया गया है। यह समर कैंप 21 मई से 10 जून तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/W8wqHmXTaiBd6tPtQsxh.jpg)
3 घंटे बच्चों ने किया एंजॉय
समर कैंप के प्रथम दिन बच्चों ने उत्साहपूर्वक योग, खेलकूद और विभिन्न शारीरिक गतिविधियों में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे हुई और यह 10 बजे तक चला। इस दौरान बच्चों को न केवल शारीरिक व्यायाम कराया गया, बल्कि आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्राइंग, क्ले मोल्डिंग जैसी रचनात्मक गतिविधियों में भी सहभागिता कराई गई। बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की। उन्होंने बताया कि परिषदीय विद्यालयों की यह योजना बच्चों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध हो रही है। इससे उन्हें पढ़ाई के अतिरिक्त वह सभी गतिविधियाँ सीखने को मिल रही हैं, जो उनके सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। अभिभावकों ने यह भी कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ा है और वे विद्यालय आने के लिए पहले से अधिक उत्साहित हैं।
10 जून तक चलेगा समर कैंप
समर कैंप के दौरान बच्चों को पोषणयुक्त आहार भी वितरित किया जा रहा है, जिसमें केला और अन्य पौष्टिक सामग्री शामिल हैं। इस पहल को सफल बनाने के लिए शिक्षकों, अनुदेशकों और शिक्षामित्रों की एक समर्पित टीम बनाई गई है, जो निर्देशित विद्यालयों में समर कैंप का संचालन कर रही है। इसके अलावा प्रथम संस्था भी स्वैच्छिक रूप से इसमें सहयोग कर रही है। समर कैंप की गुणवत्ता और प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए बीएसए, खंड शिक्षा अधिकारी, डीसी, एसआरजी एवं एआरपी द्वारा नियमित रूप से कैंप की मॉनिटरिंग की जा रही है। इस अभिनव पहल ने यह सिद्ध कर दिया है कि सरकारी विद्यालयों में भी गुणवत्तापूर्ण और रचनात्मक शिक्षा संभव है, बशर्ते इच्छाशक्ति और समर्पण हो। गाजियाबाद में समर कैंप का यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के लिए आनंददायक अनुभव बन रहा है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था के प्रति विश्वास को भी सुदृढ़ कर रहा है।