/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/screenshot_2025_1126_153342-2025-11-26-16-27-56.jpg)
उत्तर प्रदेश बर काउंसिल चुनाव की तैयारी
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आगामी चुनावों को लेकर जिले में बुधवार को चुनावी हलचल तेज हो गई। इस दौरान बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने गाजियाबाद बार एसोसिएशन का दौरा किया और अधिवक्ताओं से मुलाकात कर अपना जनसंपर्क अभियान आगे बढ़ाया।
चार चरणों में होगा चुनाव
अध्यक्ष गौड़ ने बार सभागार में मौजूद अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि बार काउंसिल का चुनाव चार चरणों में संपन्न कराया जाएगा। इस प्रक्रिया में पूरे प्रदेश के अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान अधिवक्ताओं की वरिष्ठता, पंजीकरण और निर्धारित नियमों के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बार काउंसिल का चुनाव केवल एक संगठनात्मक प्रक्रिया नहीं, बल्कि अधिवक्ताओं के अधिकारों और उनके पेशेवर भविष्य से सीधा संबंध रखता है।
अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा
दौरे के दौरान एडवोकेट गजेन्द्र सिंह ने बार काउंसिल अध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और पेशेवर सुधार के लिए मजबूत नेतृत्व जरूरी है। बातचीत के दौरान अधिवक्ताओं ने चुनावी रणनीतियों, बार काउंसिल के भविष्य के दिशा-निर्देशों और अधिवक्ताओं की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। अध्यक्ष गौड़ ने अधिवक्ताओं से किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव सीधे उनके समक्ष रखने का आह्वान किया और आश्वासन दिया कि बार काउंसिल अधिवक्ता हितों के संरक्षण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करती रहेगी।दौरे के दौरान बार परिसर में पूरे दिन चुनावी चर्चा का माहौल बना रहा, और बड़ी संख्या में अधिवक्ता समर्थन और सुझाव देने पहुंचे। इससे आगामी बार काउंसिल चुनाव के राजनीतिक तापमान में और बढ़ोतरी देखने को मिली।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)