/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/17/pnTBfJHfAfiLV30Uq9yP.jpg)
Tahsil divas
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पारित शासनादेश के अनुसार माह के प्रत्येक प्रथम व तृतीय शनिवार को जनपदों में "सम्पूर्ण समाधान दिवस" का आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं को सुनना व उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। तीनों तहसीलों के अंतर्गत 142 शिकायत से आए जिसमें मात्र 14 का ही निस्तारण हो सका।
मोदीनगर तहसील:
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कुल 51 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। कार्यक्रम में एसडीएम निखिल चक्रवर्ती, एसीपी मोदीनगर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। शिकायतों में भूमि विवाद, राजस्व संबंधी समस्याएं तथा बिजली व जल आपूर्ति से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रहीं।
सदर तहसील:
सदर तहसील में एडीएम सिटी गम्भीर सिंह के नेतृत्व में समाधान दिवस संपन्न हुआ। कुल 54 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 09 का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। इस दौरान एसडीएम सदर श्री अरुण दीक्षित, तहसीलदार श्री रवि सिंह तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकांश शिकायतें राजस्व, नगर निगम सेवाओं, पेंशन एवं आवास योजनाओं से संबंधित थीं।
लोनी तहसील:
लोनी तहसील में एडीएम सौरभ भट्ट की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस तहसील में कुल 37 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 02 का समाधान मौके पर ही किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम लोनी, तहसीलदार, नगर पालिका अधिकारी, पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
142 शिकायत 14 निस्तारण
तीनों तहसीलों में कुल मिलाकर 142 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 14 का निस्तारण स्थल पर ही कर दिया गया। शेष शिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए अध्यक्षों द्वारा सम्बन्धित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।