/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/24/HK3Zqx3upZEjUjhJx6JK.jpeg)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।
जिले में स्वास्थ्य-शिक्षा सहित बाल-महिला एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय एक साझा मुहिम शुरू करने जा रहे हैं। इस मुहिम के तहत पूरे जिले में एक से 19 साल तक की उम्र के लोगों के स्वास्थ्य और पोषण के स्तर में सुधार के लिए कवायद की जाएगी। दो दिन चलने वाले इस अभियान के लिए शुक्रवार को एडीएम की मौजूदगी में तमाम सरकारी विभागों के अफसरों ने साझा रणनीति तैयार की।
ये रहे मौजूद
अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में जनपद स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियो ने शिरकत की।
दो दिन चलेगा अभियान
नोडल अधिकारी डॉ रविंद्र कुमार के मुताबिक 10 फरवरी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन जिले के सभी सरकारी,-प्राइवेट कार्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर किया जायेगा। इस दौरान 1 से 19 वर्ष के सभी बच्चो,किशोर-किशोरियों और युवाओं को अल्बेंडाजोल की टेबलेट निशुल्क खिलाई जाएगी। जो बच्चे इस दिन किसी कारणवश टेबलेट खाने से चूक जायेंगे, उनके लिए 14 फरवरी को मॉपअप दिवस पर दोबारा एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाने का अभियान चलाया जाएगा।
एल्बेंडाजोल टेबलेट का लाभ
एल्बेंडाजोल की टेबलेट कई मायनों में फायदेमंद है। चिकित्सकों के मुताबिक इसके सेवन से स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार होने के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। जबकिएनीमिया नियंत्रित होता है|
साढ़े 16 लाख का टारगेट
शुक्रवार को आयोजित बैठक में तय किया गया कि जनपद में सरकारी,प्राइवेट स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रो में दो दिन चलने वाले इस अभियान के दौरान पढ़ने वाले 16 लाख 60 हजार 943 बच्चो को डीवोर्म किया जायेगा। अभियान में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए मौजूद अलग-अलग विभाग के अधिकारियों रणनीति और समंवय पर चर्चा की।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)