Advertisment

Tax Recovery: दो दिन बाकी, नहीं तो देगा होगा 12 फीसदी ब्याज, आज भी खुलेगा जोनल कार्यालय

ये कई बार निगम अनाउंस कर चुका है कि 31 मार्च के बाद टैक्स जमा करने वालों को 12 फीसदी अतिरिक्त ब्याज देना होगा। दो दिन अभी बाकी हैं। लोगों को मौका देने के लिए संडे को भी जोनल कार्यालय खोले गए हैं, ताकि लोग भुगतान कर सकें।

author-image
Rahul Sharma
gzb nagar nigam-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

हाउस टैक्स पर 1 अप्रैल से लगने वाले 12% ब्याज से बचने के लिए नगर निगम अंतिम अवसर देते हुए 30 मार्च को भी जोनल कार्यालय खोल रहा है। जबकि करदाताओं की सहूलियत के लिए वित्तीय वर्ष के अंतिम अवकाश दिवस में 11 स्थान पर हाउस टैक्स वसूली कैंप भी लगा रहा है।

2 दिन में 9 करोड़ वसूली का लक्ष्य

नगर आयुक्त के दिशा निर्देश अनुसार गाजियाबाद नगर निगम टैक्स विभाग द्वारा लगातार हाउस टैक्स वसूली को बढ़ाया जा रहा है जिसके क्रम में नगर आयुक्त द्वारा वित्तीय वर्ष के अंतिम दिवस 30 मार्च तथा 31 मार्च को जोनल कार्यालय हाउस टैक्स वसूली हेतु खोले जाने के निर्देश दिए हैं, सभी जोनल कार्यालय रविवार अवकाश दिवस में भी खुले रहेंगे इसके अतिरिक्त करदाताओं की सहूलियत के लिए ही सभी जोन अंतर्गत हाउस टैक्स वसूली के कैंप भी लगाए जाएंगे, अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार द्वारा बताया गया लक्ष्य पूर्ति के क्रम में 2 दिन के भीतर गाजियाबाद नगर निगम टैक्स विभाग द्वारा 9 करोड़ की वसूली की जाएगीl

यहां लगेंगे वसूली कैंप

वसुंधरा जोन

शक्ति खंड, अभय खंड

सिटी जोन

उदल नगर, मुकुंद नगर

विजयनगर जोन

मिर्जापुर डबल टंकी, सेक्टर 12 गुलाबी टंकी, सेक्टर 10 महागुणपुरम मास्क, क्रॉसिंग रिपब्लिक

मोहन नगर जोन

अर्थला, शहीद नगर, वार्ड संख्या 90 सेंट्रल पार्क डीएलएफ

कवि नगर जोन

स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल गोविंदपुरम 

कवि नगर जोन में टैक्स कलेक्शन की टीम  डोर टू डोर टैक्स कलेक्शन भी करेगीl

Advertisment
Advertisment