/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/OojIUTflAWkOzTA8zAoD.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद ही नहीं आसपास के इलाके के सबसे बड़ी फल एवं सब्जी मंडी साहिबाबाद में मंडी के टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। कहीं और स्थान के ट्रक मंडी में आकर प्रतिदिन माल उतारकर राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसमें विभागीय अधिकारियों की सरपरस्ती सामने आ रही है। व्यापारी ने इसकी शिकायत की तो सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच बिठा दी है।
साहिबाबाद की नवीन फल एवं सब्जी मंडी में प्रतिदिन करोड़ों का कारोबार होता है। यहां मंडी समिति का कार्यालय भी है। प्रतिदिन यहां सैकड़ों ट्रकों के माध्यम से फल और सब्जी थोक में आती है। अतिक्रमण होना तो यहां आम बात है लेकिन इससे ज्यादा की यहां राजस्व की चोरी हो रही है।
भोर में आते हैं ट्रक और बिना एंट्री के माल उतारकर गायब
प्रत्येक वाहन को यहां मंडी समिति का शुल्क देना होता है और बस इसको बचाने के लिए यहां चोरी का खेल शुरू हो जाता है। एक वाहन पर हजारों रुपए टैक्स की चोरी की जाती है। सुबह ट्रकों में माल आता है और बिना एंट्री कराए ही माल अनलोड कराकर अंधेरे में ही निकल जाएंगे। ऐसे करके लाखों रुपए के टैक्स की चोरी हो जाती है। फिर आपस में बंदरबांट हो जाती है।
कर चोरी के मामले की शिकायत व्यापारी ने की
मंडी के व्यापारी विनोद कुमार पुत्र महावीर सिंह सुपर बाजार दुकान नंबर 9 ने मंडी समिति सचिव से की शिकायत में ऐसे तमाम आरोपों की फहरिस्त सुबूत समेत दी और मौखिक भी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच बैठाई
व्यापारी विनोद कुमार की शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट डॉक्टर संतोष उपाध्याय ने संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू करा दी है। मंडी के सभापति सिटी मजिस्ट्रेट ने सचिव को तत्काल जांच करने के आदेश किए हैं।