Advertisment

Tax Chori : साहिबाबाद फल और सब्जी मंडी में Tax की बड़ी मात्रा में चोरी, सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच बैठाई

गाजियाबाद ही नहीं आसपास के इलाके के सबसे बड़ी फल एवं सब्जी मंडी साहिबाबाद में मंडी के टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। कहीं और स्थान के ट्रक मंडी में आकर प्रतिदिन माल उतारकर राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

author-image
Neeraj Gupta
Mandi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद ही नहीं आसपास के इलाके के सबसे बड़ी फल एवं सब्जी मंडी साहिबाबाद में मंडी के टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। कहीं और स्थान के ट्रक मंडी में आकर प्रतिदिन माल उतारकर राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसमें विभागीय अधिकारियों की सरपरस्ती सामने आ रही है। व्यापारी ने इसकी शिकायत की तो सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच बिठा दी है। 

साहिबाबाद की नवीन फल एवं सब्जी मंडी में प्रतिदिन करोड़ों का कारोबार होता है। यहां मंडी समिति का कार्यालय भी है। प्रतिदिन यहां सैकड़ों ट्रकों के माध्यम से फल और सब्जी थोक में आती है। अतिक्रमण होना तो यहां आम बात है लेकिन इससे ज्यादा की यहां राजस्व की चोरी हो रही है। 

भोर में आते हैं ट्रक और बिना एंट्री के माल उतारकर गायब

Advertisment

प्रत्येक वाहन को यहां मंडी समिति का शुल्क देना होता है और बस इसको बचाने के लिए यहां चोरी का खेल शुरू हो जाता है। एक वाहन पर हजारों रुपए टैक्स की चोरी की जाती है। सुबह ट्रकों में माल आता है और बिना एंट्री कराए ही माल अनलोड कराकर अंधेरे में ही निकल जाएंगे। ऐसे करके लाखों रुपए के टैक्स की चोरी हो जाती है। फिर आपस में बंदरबांट हो जाती है। 

Vyapari

कर चोरी के मामले की शिकायत व्यापारी ने की

Advertisment

मंडी के व्यापारी विनोद कुमार पुत्र महावीर सिंह सुपर बाजार दुकान नंबर 9 ने मंडी समिति सचिव से की शिकायत में ऐसे तमाम आरोपों की फहरिस्त सुबूत समेत दी और मौखिक भी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

City majistrate

शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच बैठाई 

Advertisment

व्यापारी विनोद कुमार की शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट डॉक्टर संतोष उपाध्याय ने संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू करा दी है। मंडी के सभापति सिटी मजिस्ट्रेट ने सचिव को तत्काल जांच करने के आदेश किए हैं। 

Advertisment
Advertisment