/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/new-project-2023-08-11t233740562_1691776936-2025-08-05-17-16-29.jpg)
फाइल फोटो
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
शहरी विकास को नया आयाम देने के लिए ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) जोन की शुरुआत हो गई है। दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद जैसे शहरों के अनुभव को देखते हुए गाजियाबाद में रैपिड रेल और मेट्रो स्टेशनों के आसपास डेढ़ किलोमीटर के दायरे में टीओडी ज़ोन विकसित किया जा रहा है।
सार्वजनिक परिवहन केंद्र
इस योजना का उद्देश्य सार्वजनिक परिवहन केंद्रों के निकट घनी आबादी और व्यावसायिक गतिविधियों का विकास करना है, जिससे न केवल यातायात का दबाव कम हो, बल्कि रहने, काम करने और सुविधाएं प्राप्त करने की सभी आवश्यकताएं एक ही क्षेत्र में पूरी हो सकें। टीओडी जोन के तहत रेजिडेंशियल, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल स्पेस को एकीकृत रूप से विकसित किया जाएगा। इससे न केवल लोगों को बेहतर आवास विकल्प मिलेंगे, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे। इससे मेट्रो और रैपिड रेल जैसे सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे निजी वाहनों पर निर्भरता कम होगी।
सर्वे कार्य तेज
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा इस योजना की निगरानी की जा रही है और सर्वे कार्य को तेज़ गति से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। परामर्श फर्मों और एनसीआरटीसी के साथ मिलकर काम हो रहा है ताकि डिजाइन और क्रियान्वयन दोनों में गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वर्षों में गाजियाबाद न केवल एक बेहतर आवासीय शहर के रूप में उभरेगा, बल्कि रोजगार और निवेश के लिए भी एक आकर्षक केंद्र बन जाएगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us