Advertisment

Teela Moad Crime: पसौंडा में हमलावरों ने मां के कपड़े फाड़े, बेटा को बेरहमी से पीटा

गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र स्थित पसौंडा में हमलावरों ने एक व्यक्ति के घर पर धावा बोलकर बेटे की बेरहमी से पिटाई कर डाली, जबकि बेटे को बचाने आई मां के कपड़े फाड़ दिए।

author-image
Neeraj Gupta
टीला मोड थाना
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र स्थित पसौंडा में हमलावरों ने एक व्यक्ति के घर पर धावा बोलकर बेटे की बेरहमी से पिटाई कर डाली, जबकि बेटे को बचाने आई मां के कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। 

थाना टीला मोड़ में दर्ज कराई रिपोर्ट में चाँद मौहम्मद पुत्र हामिद निवासी बिलाल मस्जिद इकबाल कालौनी पसौण्डा ने कहा कि 23 मार्च को शाम लगभग 7.00 बजे मे अपनी मम्मी यासमिन के साथ बाजार मे घर का सामान लेने गया था। तभी हाथ मे लाठी डन्डे लेकर समीर, शाकिर, अरबाज, अप्पन सलमान, आशु, आमिर गन्दी गन्दी गालिया देते हुवे आये और मेरे साथ मारपीट करने लगे जब मेरे मम्मी ने मुझे बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने ये कहते हुए कि तेरे बेटे को आज जान से मार देगे और मेरी मम्मी के कपड़े भी फाड दिये। जब शोर शराबा सुनकर मेरा आस पडोस के लोग इकट्ठा होने लगे तो उपरोक्त व्यक्ति वहां से भाग गये और कुछ देर बाद मेरे घर पर बानो, जरिना, नगिना उन लोगों के साथ मेरे घर पर लाठी डन्डे लेकर मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। सारी घटना की विडियो फुटेज मेरे पास है। 

डी-278 इन्द्रप्रस्थ लोनी में भूखंड पर लगी सील तोड़ने पर मुकदमा

Advertisment

जीडीए के अवर अभियंता पवन कुमार ने थाना टीलामोड में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि कार्य क्षेत्र के अन्तर्गत भूखण्ड संख्या डी-278 इन्द्रप्रस्थ लोनी गाजियाबाद पर शसुरेश चन्द गुप्ता व बबली मावी द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विरुद्ध निर्माण करने पर उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 यथा संशोधित की धारा 27,28(1) व 28(2) के अन्तर्गत कारण बताओ नोटिस कार्य रोकने के आदेश निर्गत करते हुए अवैध निर्माण के विरुद्ध प्राधिकरण की ओर से वाद सं0- 98/10नि0/प्रवर्तन जोन-8/2025 योजित किया गया। निर्माण पर प्रभावी रोक लगाने हेतु प्रश्नगत परिसर को प्राधिकरण द्वारा पारित सील आदेश दिनांक 14 फरवरी के क्रम मे 17 फरवरी को सील बन्द किया गया। सम्बन्धित सुपरवाईजर प्रताप सिंह के साथ 22 मार्च को स्थल निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्राधिकरण द्वारा लगायी गयी सील को तोडकर /हटाकर विपक्षी द्वारा जबरन व हठधर्मिता से निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसे मेरे तथा मेरे सुपरवाईजर प्रताप सिंह द्वारा स्थल पर तुरन्त रुकवा दिया गया है । पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

Advertisment
Advertisment