Advertisment

Teela Moad Police: पुलिया बनवा रहे सुपरवाइजर पर हमला, पत्रकार को धमकी

गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र ग्राम पंचायत अफजलपुर में पुलिया का निर्माण करा रहे ग्राम के सुपरवाइजरपर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। उधर, खोड़ा थाना क्षेत्र में एक पत्रकार ने भी कुछ लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है।

author-image
Neeraj Gupta
टीला मोड थाना
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता

गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र ग्राम पंचायत अफजलपुर में पुलिया का निर्माण करा रहे ग्राम के सुपरवाइजर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और पुलिया का काम बंद करा दिया। उधर, खोड़ा थाना क्षेत्र में एक पत्रकार ने भी कुछ लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है। दोनों मामलों में पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

लोनी क्षेत्र स्थित थाना टीला मोड़ में की शिकायत में नितिन मावी पुत्र स्व महीपाल मावी वर्तमान में ग्राम पंचायत अफजलपुर में प्रधान हूँ और गांव में पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है। 19 मार्च को दोपहर बाद समय लगभग 4.30 बजे 4 युवकों द्वारा जबरन निर्माण की गई पुल्लियां को पार करने का प्रयास किया जा रहा था। जिसका कार्य देख रहे व्यक्ति राहुल द्वारा रोकने पर इन युवकों द्वारा धर्मेंद्र पुत्र बत्तु, विकास (फौजी) सुरेन्द्र व बुग्गी चालक मुस्तगिन व एक अन्य व्यक्ति द्वारा राहुल के साथ गाली गलौच शुरू कर दी गई।

सुपरवाइजर पर छुरी से हमला बोला

जिसका राहुल द्वारा विरोध करने पर छुरी द्वारा जान से मारने कि धमकी व आग लगाकर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसका प्रमाण हमारे पास विडियो के रूप में मौजूद है। 

Case 2: खोड़ा में पत्रकार को धमकी 

मनीष चौहान पुत्र स्वर्गीय रमेशचन्द निवासी आरसी 881 राजीव नगर खोडा कालोनी ने थाना खोड़ा में दी तहरीर में पत्रकार हूँ। आरोप लगाया कि प्रदीप भाटी अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है एवं उसपर कई मुकदमे दर्ज है। उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी तथा गाली गलौच करते हुये बोला कि पत्रकार तुझे फर्जी मुकदमें में फसवा दूंगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisment
Advertisment