Advertisment

तहसील दिवस : पूर्व सूचना अधिकारी से ठगी,सिहानी गेट पुलिस की लापरवाही

सदर तहसील दिवस में पुलिस की लापरवाही नगर निगम का निकम्मापन और जिला प्रशासन की बेपरवाही देखने को मिली एक पूर्व अधिकारी का निशाना बनाया और पुलिस लापरवाह बनी रही उसको देखते हुए पुलिस

author-image
Syed Ali Mehndi
संपूर्ण समाधान दिवस

संपूर्ण समाधान दिवस

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां शहर विधायक संजीव शर्मा भी जनता की समस्याओं के समाधान के लिए मौजूद रहे ऐसे में बागपत के एक रिटायर्ड सूचना अधिकारी ने थाना साहनी गेट पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया जबकि एक विकलांग महिला ने भी जमीनी विवाद की फरियाद लगाई इसके अलावा भाजपा की पूर्व पार्षद भी फरियादियों की लाइन में नजर आई।

Kripal

पूर्व सूचना अधिकारी से ठगी

इस संबंध में मालीवाडा निवासी कृपाल सिंह ने बताया कि वह 2020 में बागपत जिला सूचना अधिकारी के पद से रिटायर्ड हुए हैं कुछ दिन पूर्व उन्हें एक व्यक्ति मिला जो की बागपत से ही उनका परिचित था उसने अलीगढ़ में एक जमीन दिलवाई। लेकिन इस पूरे मामले में उनसे 17 लाख रुपए ठग लिए गए। काफी भागदौड़ करने के बाद पुलिस ने किसी तरह फिर तो लिख ली लेकिन कार्रवाई के नाम पर गहरी नींद में सो रही है। वे कई बार साहनी गेट इंस्पेक्टर सहित आल्हा अधिकारियों से मिल चुके हैं लेकिन कोई भी समाधान नहीं निकला।

विकलांग महिला

विकलांग महिला को भाइयों ने निकाला 

मधुबन बापू धाम क्षेत्र में रहने वाली विकलांग महिला कमलेश ने फरियाद लगाई कि उसके पिता ने रेलवे की नौकरी के दौरान जमीन खरीदी थी लेकिन उसके भाई ओमप्रकाश आनंद ललित एवं सुखदेव ने उसे पिता की जायदाद में हिस्सा नहीं दिया उन्होंने आपस में प्लॉट बांट लिया और उसे घर से निकाल दिया कई बार पुलिस में शिकायत करने के बावजूद भी इस मामले का कोई समाधान नहीं निकल गया।

पूर्व भाजपा महिला पार्षद साक्षी नारंग

पूर्व भाजपा महिला पार्षद ने की गुहार 

वार्ड नंबर 19 की पूर्व पार्षद साक्षी नारंग भी तहसील दिवस में कुछ लोगों के साथ पहुंची जहां उन्होंने गुरुद्वारा कमेटी की ओर से एक शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पास पास दो अनुमान मंदिर हैं लेकिन वहां सामने कूड़े का देर है जिससे बदबू और गंदगी फैल रही है ऐसे में तत्काल प्रभाव से कूड़े के ढेर को हटाने का प्रबंध किया जाए।

Advertisment

विधायक संजीव शर्मा

समस्याओं का होगा जल्द निराकरण 

इस संबंध में शहर विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि पूर्व सूचना अधिकारी के संबंध में तुरंत सो सैनिक गेट को आदेश दिए गए हैं तथा तत्काल प्रभाव से कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है। वही विकलांग महिला के संबंध में भी तहसीलदार को निर्देशित किया गया है इसके अतिरिक्त मंदिर के पास कूड़े के मामले में नगर निगम के अधिकारियों को तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने कहा है 

Advertisment
Advertisment