Advertisment

tahsil diwas: समस्याएं आईं 53, निस्तारण सिर्फ 3 का, ये बात कुछ हजम नहीं हुई

तहसील दिवस के दौरान शनिवार को फरियादियों ने अपनी 53 समस्याएं अफसरों के सामने रखी, मगर मौके पर केवल तीन का ही निस्लातारण हो सका। हालाकि जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

author-image
Syed Ali Mehndi
तहसील दिवस

तहसील दिवस

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता।

हर महीने के पहले शनिवार को आयोजित होने वाले तहसील दिवस में इस बार नये जिलाधिकारी दीपक मीणा के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल,एसडीएम सदर अरुण दीक्षित सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कुल 53 फरियादियों ने अपनी समस्याओं को अफसरों के सामने रखा। हालाकि जिलाधिकारी ने अफसरों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। मगर, मौके पर 53 में से केवल तीन ही शिकायतों का समाधान हो सका। 

शिकायतें 53, मौके पर निस्तारण तीन का

सदर तहसील में कुल 53 समस्याएं सामने आई। जहां फरियादों ने विभिन्न विभागों की शिकायतें की। इसमें विद्युत विभाग, राजस्व विभाग,जीडीए,नगर निगम,आरटीओ एवं प्रदूषण विभाग से संबंधित शिकायतें सामने आई।

सबसे ज्यादा शिकायतें निगम की

तहसील दिवस में समाधान के लिए जो लोग पहुंचे उनमें सबसे अधिक नगर निगम की शिकायतें जिलाधिकारी के पास आईं। इसमें सड़क, सफाई,सीवर प्रमुख रही। वहीं खोडा में नशे से संबंधित एवं रजिस्ट्री की कई समस्याएं तहसील दिवस में देखने को मिली।

बिजली वालों से भी परेशान

विद्युत विभाग को लेकर भी बहुत सी शिकायतें जिलाधिकारी दीपक मीणा से की गईं। इनमें बिजली के जर्जर तार-खंबे, पॉवर कट और मीटर संबंधी शिकायतें थीं।

Advertisment

अपनों के सताए बुजुर्ग ने लगाई गुहार

तहसील दिवस

तहसील दिवस में विजयनगर क्षेत्र के एक बुजुर्ग सोमपाल ने अपने ही परिवार की शिकायत करते हुए कहा कि उसकी जमीन और मकान उसके बेटों ने अपने नाम लिखवा लिए अब बेटे उसे धमकाते हैं क्योंकि बेटे अपनी पत्नियों के खाने में है ऐसे में जिलाधिकारी ने संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा कि बुजुर्ग की हर हाल में मदद की जाए साथ ही कानून और नियम का भी पालन सुनिश्चित किया जाए।

शिकायतों के निस्तारण पर गंभीरता जरूरी-डीएम 

गाजियाबाद में अपने कार्यकाल के प्रथम तहसील दिवस पर जिलाधिकारी दीपक मीणा बेहद सजग दिखाई दिए। जहां उन्होंने विभिन्न समस्याओं को बेहद गहराई के साथ सुना समझा और संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि फरियादी बेहद उम्मीद के साथ अधिकारियों के पास तहसील दिवस में आते हैं ऐसे में फरियादियों की समस्याओं का निराकरण करना न सिर्फ अधिकारियों का कर्तव्य बल्कि इंसानियत के नाते भी सभी अधिकारियों को हर एक पहलू पर विशेष नजर रखते हुए गहनता से परीक्षण करना आवश्यक है। कुल मिलाकर तहसील दिवस में काफी भीड़ रही जहां फरियादियों को उम्मीद थी की नई जिला अधिकारी नए विजन और नए कलेवर के साथ न्याय व्यवस्था को और अधिक कस दोस्त बनाने का काम करेंगे।

Advertisment
Advertisment