/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/01/dyKbFU3CIkDqnfaUsLZp.jpg)
तहसील दिवस
हर महीने के पहले शनिवार को आयोजित होने वाले तहसील दिवस में इस बार नये जिलाधिकारी दीपक मीणा के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल,एसडीएम सदर अरुण दीक्षित सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कुल 53 फरियादियों ने अपनी समस्याओं को अफसरों के सामने रखा। हालाकि जिलाधिकारी ने अफसरों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। मगर, मौके पर 53 में से केवल तीन ही शिकायतों का समाधान हो सका।
शिकायतें 53, मौके पर निस्तारण तीन का
सदर तहसील में कुल 53 समस्याएं सामने आई। जहां फरियादों ने विभिन्न विभागों की शिकायतें की। इसमें विद्युत विभाग, राजस्व विभाग,जीडीए,नगर निगम,आरटीओ एवं प्रदूषण विभाग से संबंधित शिकायतें सामने आई।
सबसे ज्यादा शिकायतें निगम की
तहसील दिवस में समाधान के लिए जो लोग पहुंचे उनमें सबसे अधिक नगर निगम की शिकायतें जिलाधिकारी के पास आईं। इसमें सड़क, सफाई,सीवर प्रमुख रही। वहीं खोडा में नशे से संबंधित एवं रजिस्ट्री की कई समस्याएं तहसील दिवस में देखने को मिली।
बिजली वालों से भी परेशान
विद्युत विभाग को लेकर भी बहुत सी शिकायतें जिलाधिकारी दीपक मीणा से की गईं। इनमें बिजली के जर्जर तार-खंबे, पॉवर कट और मीटर संबंधी शिकायतें थीं।
अपनों के सताए बुजुर्ग ने लगाई गुहार
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/01/F9zrHayX4c2NxA7J2GF9.jpg)
तहसील दिवस में विजयनगर क्षेत्र के एक बुजुर्ग सोमपाल ने अपने ही परिवार की शिकायत करते हुए कहा कि उसकी जमीन और मकान उसके बेटों ने अपने नाम लिखवा लिए अब बेटे उसे धमकाते हैं क्योंकि बेटे अपनी पत्नियों के खाने में है ऐसे में जिलाधिकारी ने संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा कि बुजुर्ग की हर हाल में मदद की जाए साथ ही कानून और नियम का भी पालन सुनिश्चित किया जाए।
शिकायतों के निस्तारण पर गंभीरता जरूरी-डीएम
गाजियाबाद में अपने कार्यकाल के प्रथम तहसील दिवस पर जिलाधिकारी दीपक मीणा बेहद सजग दिखाई दिए। जहां उन्होंने विभिन्न समस्याओं को बेहद गहराई के साथ सुना समझा और संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि फरियादी बेहद उम्मीद के साथ अधिकारियों के पास तहसील दिवस में आते हैं ऐसे में फरियादियों की समस्याओं का निराकरण करना न सिर्फ अधिकारियों का कर्तव्य बल्कि इंसानियत के नाते भी सभी अधिकारियों को हर एक पहलू पर विशेष नजर रखते हुए गहनता से परीक्षण करना आवश्यक है। कुल मिलाकर तहसील दिवस में काफी भीड़ रही जहां फरियादियों को उम्मीद थी की नई जिला अधिकारी नए विजन और नए कलेवर के साथ न्याय व्यवस्था को और अधिक कस दोस्त बनाने का काम करेंगे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)