/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/untitled-design_20250805_151644_0000-2025-08-05-15-18-10.jpg)
बीएसएनल का धमाका
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देशवासियों के लिए एक शानदार और किफायती योजना की शुरुआत की है। 1 अगस्त 2025 से लागू इस "फ्रीडम प्लान" के अंतर्गत बीएसएनएल नए ग्राहकों और मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) के माध्यम से जुड़ने वालों को केवल 1 रुपये में 4जी सिम कार्ड प्रदान कर रहा है।
30 दिन का धमाका
इस योजना के तहत ग्राहकों को पहले 30 दिनों तक प्रतिदिन 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। यह प्लान सामान्यत: 199 रुपये में उपलब्ध होता है, लेकिन अब यह 31 अगस्त 2025 तक सिर्फ एक रुपये में दिया जा रहा है। इससे उपभोक्ताओं को न केवल डिजिटल सेवाओं की बेहतर सुविधा मिलेगी बल्कि आर्थिक रूप से भी उन्हें राहत मिलेगी।बीएसएनएल का यह कदम ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसी सरकारी पहलों को भी सशक्त करता है। बीएसएनएल की यह पहल खासतौर पर उन लोगों के लिए लाभकारी होगी जो अब भी निजी मोबाइल कंपनियों की महंगी योजनाओं से जूझ रहे हैं या जिनके पास सीमित बजट है।
बीएसएनएल की शानदार तैयारी
इस योजना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए बीएसएनएल ने व्यापक तैयारियाँ की हैं। बीएसएनएल गाजियाबाद व्यापार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पाँच जिलों — गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, अलीगढ़ और बुलंदशहर — में टेलीफोन एक्सचेंजों के ग्राहक सेवा केंद्रों पर यह सिम उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा, फ्रेंचाइजी और रिटेल कैनोपी की मदद से शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में विशेष कैंप लगाए जाएंगे, जहाँ लोग आसानी से यह सिम प्राप्त कर सकेंगे।
स्वदेशी और सस्ती सेवा
गाजियाबाद क्षेत्र के प्रधान महाप्रबंधक सुभाष चंद ने इस अवसर पर जनता से अपील करते हुए कहा कि नागरिक बीएसएनएल की स्वदेशी और सस्ती 4जी सेवा का लाभ उठाएं और डिजिटल स्वराज की ओर कदम बढ़ाएं। उन्होंने यह भी बताया कि बीएसएनएल की यह योजना न केवल कनेक्टिविटी बढ़ाने में सहायक होगी, बल्कि उपभोक्ताओं का भरोसा भी और मजबूत करेगी।
फ़्रीडम प्लान
देश की आज़ादी के 78वें वर्ष में बीएसएनएल का यह "फ्रीडम प्लान" न केवल एक तकनीकी उपहार है, बल्कि डिजिटल समावेशन की दिशा में एक मजबूत कदम भी है। यह योजना उन नागरिकों को भी डिजिटल सुविधा से जोड़ने में सहायक सिद्ध हो सकती है जो अब तक इंटरनेट या स्मार्टफोन सेवाओं से वंचित हैं।कुल मिलाकर, बीएसएनएल की यह पहल स्वतंत्रता दिवस के जश्न को और भी खास बना रही है। यह एक सशक्त, आत्मनिर्भर और डिजिटल भारत की ओर बढ़ता हुआ कदम है जिसमें हर नागरिक को सशक्त बनाने का संकल्प निहित है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us