Advertisment

Terror: गाजियाबाद Sanjay Nagar में बंदरों ने आतंक, प्रशासन मौन

गाजियाबाद के संजय नगर व राजपुर ब्लॉक में इन दोनों बंदरों का आतंक छाया हुआ है, बंदर छोटे बच्चों को अपना शिकार बना रहे है, वहीं प्रशासन कुछ भी कहने से बच रहा है।

author-image
Kapil Mehra
Bandar

फोटो गूगल से

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

ग्राम बहादुरपुर विकासखंड राजापुर जनपद गाजियाबाद में इन दिनों बंदरों का आतंक है।

सेक्टर 23 में बंदरों का आतंक

बंदरों ने करीब दो दर्जन बच्चों को घायल कर दिया है। यह जानकारी एक ग्रामीण कृष्ण त्यागी ने दी।ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में कई बार मौखिक एवं लिखित रूप से प्रशासन को भी अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक बंदरों से ग्राम वासियों को निजात नहीं मिल पाई है।

नहीं है रेबीज़ के इंजेक्शन

यह आज की ही बात नहीं है, अभी तक करीब दो दर्जन बच्चे घायल हो चुके हैं। उनका यह भी कहना है कि गांव में ने तो एंटी रैबीज इंजेक्शन का प्रबंध है और ना ही बंदरों से निजात ही ग्राम वासियों को मिल रही है। इसी तरह शनिवार को एक हरिजन बच्ची जिसकी उम्र करीब चार साल है के घर के सामने बंदर ने बच्ची का गाल काट लिया। 

मायूस है ग्राम वासी

ग्रामीण काफी परेशान है,वह सोच नहीं पा रहे हैं कि दिन भर खेतों में काम करें या कहीं नौकरी पैसा करें, या अपने बच्चों की रखवाली। प्रशासन है कि ग्राम वासियों की तरफ से पूरी तरह उदासीन बना है।

धरना करने को विवश है ग्राम वासी 

Advertisment

ग्राम वासियों का यह भी कहना है कि अगर जिलाधिकारी इस संबंध में कोई उचित निर्णय नहीं लेते हैं तो उन्हें मजबूरन जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।यह जानकारी एक ग्रामीण कृष्ण त्यागी ने दी। इस अवसर पर ग्रामीण, दिनेश, बिनेश, गौरव, मुनेश,गुरुदत्त, अनिल, सुनील, राधेश्याम, सोनू, बिजेंदर, रामनिवास आदि अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Advertisment
Advertisment