Advertisment

Thank You Police: जिले से खत्म होगा बाजारों से लगने वाला जाम, कवायद तेज

गाजियाबादियों के लिए बड़ी और राहत भरी खबर ये है कि दशकों से सड़क पर लगने वाले पैंठ और साप्ताहिक बाजारों की वजह से अब आपको जाम का झाम नहीं झेलना होगा। जिले के पुलिस कमिश्नर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़े निर्देश जारी किए हैं।

author-image
Rahul Sharma
एडिट
jaam-2
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

गाजियाबाद वासियों के लिए ये खबर बड़ी राहत देने वाली है। जिले में सड़कों पर लगने वाली पैंठ-बाजारों को जिले के पुलिस कमिशनर ने बंद कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं। पूरे जिले में सड़कों पर इस साप्ताहिक बाजारों के लगने पर रोक लगाने के निर्देश पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने जारी किए हैं।

ये हुए हैं निर्देश

पुलिस कमिश्नर ने तीनों जोन के डीसीपी की मार्फत सभी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके क्षेत्रों में सड़कों पर लगने वाले ऐसे पैंठ और साप्ताहिक बाजारों को सख्ती से लगने से रोका जाए।

ये होती थीं दिक्कतें

jaam-1

पूरे जनपद में लगने वाले इन साप्ताहिक और दैनिक बाजारों से सड़कों पर जाम के हालात रहते हैं। इनसे सबसे ज्यादा दिक्कतें उन इलाकों में रहने वाले लोगों और वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को होती है।

बाजारों में क्राइम कंट्रोल भी बना था चुनौती

Advertisment

इन बाजारों में होने वाली ग्राहकों की भीड़ में चोरी-झपटमारी और छेड़छाड़ की घटनाएं भी आम है जबकि इनकी वजह से इलाकों में यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित रहता है। जाहिर है कि पुलिस की इस कवनायद से कानून व्यवस्था में सुधार के साथ-साथ पूरे जिले में यातायात व्यवस्था में भी सुगमता आएगी।

young भारत ने उठाया था मामला

jaam 3

गौरतलब है कि यंग भारत ने गाजियाबाद के जिला अस्पताल एमएमजी के सामने लगने वाले पैंठ बाजार औऱ उससे होने वाली दिक्कतों को खबर के जरिये प्रशासन के सामने पेस किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्मर ने जिले भर में पैंठ औऱ साप्ताहिक बाजारों से होने वाली दिक्कतों से लोगों को राहत दिलाने वाला ये फैसला किया है।

Advertisment
Advertisment